जनपद के कोतवाली फरेंदा के थानेदार अंकित सिंह की पुलिस टीम ने हत्या करने के नियत से मार कर फरार चल रहे तीन अभियुक्तों को चौबिस घंटा के अंदर गिरफ्तार कर शनिवार को जेल भेज दिया है ।
आगामी लोकसभा चुनाव के दृष्टिगत जनपद में शांति व कानून व्यवस्था सुदृढ़ बनाए रखने हेतु पुलिस अधीक्षक महराजगंज के निर्देशन एवं अपर पुलिस महराजगंज के पर्यवेक्षण में वांछित/वारंटी अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के अनुपालन मे थानाध्यक्ष फरेंदा मय पुलिस टीम द्वारा मु0अ0सं0- 79/2024 धारा 147/323/504/506/307 भादवि से सम्बन्धित वांछित चल रहे नामजद अभियुक्तों की 24 घण्टे के अन्दर त्रिमुहानी चौराहे के पास से गिरफ्तार किया गया। अग्रिम विधिक कार्यवाही करते हुए जेल भेज दिया है।
1. ओमप्रकाश पुत्र सदानन्द उम्र 35 वर्ष,2. रामनवल पुत्र सदानन्द उम्र 27 वर्ष,3. अनिल कुमार पुत्र शिवपूजन उम्र 20 वर्ष
निवासीगण भैसहिया टोला त्रिमोहानी, थाना फरेन्दा, जनपद महराजगंज पर धारा 147/323/504/506/307 भादवि केस दर्ज कर फरेंदा कोतवाली पुलिस तलाश कर रही थी ।
तीनों अभियुक्तों थाना क्षेत्र के त्रिमुहानी पुल पर फरेंदा पुलिस ने गिरफ्तार करते हुए अभियुक्तों के निशान देही पर मारपीट में प्रयुक्त तीन अदद लाठी को भी बरामद करते हुए आवश्यक कार्रवाई कर जेल भेज दिया।
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम-
1.थानाध्यक्ष- अंकित सिंह थाना फरेंदा,2.उ0नि0 अरुण कुमार
3.उ0नि0 रणविजय वर्मा,3.का0 मानिकचन्द्र 4.का0 राहुल सिंह थाना फरेन्दा जनपद महराजगंज आदि मौजूद रहे हैं।