सोशल मीडिया, इलेक्ट्रॉनिक मीडिया पर निगरानी रखने सेल का गठन: आर्दश आचार संहिता का पालन

पूर्वांचल बुलेटिन निष्पक्ष ख़बर रिपोर्ट सैय्यद शफीकूरहमान संतकबीरनगर

जिला निर्वाचन अधिकारी का निर्देश समस्त प्रिन्ट       इलेक्ट्रॉनिक मीडिया बन्धुओं को  सादर सूचनार्थ   संत कबीर नगर 22 मार्च 2024 जिला निर्वाचनअधिकारी/जिला मजिस्ट्रेट महेंद्र सिंह तंवर ने सभीसमस्त सम्मानित प्रिन्ट/इलेक्ट्रॉनिक मीडिया बन्धुओं को इस अपील के साथ कि आप सभी को सादर सूचित किया जाता है कि लोकसभा सामाान्य निर्वाचन-2024 के दृष्टिगत दिनांक 16 मार्च 2024 से आदर्श आचार संहिता लागू है

। इसी क्रम में जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा सोशल मीडिया पर निगरानी रखने हेतु अधिकारियों का एक सेल गठित किया गया है जो 24×7 सोशल मीडिया पर नजर रखेगें।


अतः आप सब से अनुरोध है कि सोशल मीडिया पर ऐसे किसी भी खबर को प्रचारित/प्रसारित न करें जिससे आदर्श आचार संहिता का उल्लघन होता हो।

Leave a Comment