प्राथमिक विद्यालय से बीएसएनएल का ब्राडबैंड उपकरण चोरी: नौतनवा थाना के गांव भैसहिया के प्राथमिक स्कूल का मामला

प्राथमिक विद्यालय से बीएसएनएल का ब्राडबैंड उपकरण चोरी

गजेन्द्र नाथ पांडेय-पूर्वांचल निष्पक्ष खबर अब तक



नौतनवा थाना के प्राथमिक विद्यालय भैसाहिया प्रथम में बृहस्पतिवार को रात में बीएसएनएल का ब्रॉडबैंड उपकरण चोरी हो गई। प्रधानाध्यापक ने थाने में तहरीर दिया है। पुलिस मामले की छानबीन में लगी है।


प्राथमिक विद्यालय भैसाहिया प्रथम के प्रधानाध्यापक देवेन्द्र नाथ राव द्वारा नौतनवा थाने में दी गई तहरीर के मुताबिक शुक्रवार को सुबह साढ़े आठ बजे जब स्कूल स्टॉफ पहुँचा तो देखा कि एक कमरे का दरवाजा खुला है और कुड़ी टूटी हुई है।

प्रधानाध्यापक ने मुक़ामी पुलिस को सूचना दिया। मौके परचौकी इंचार्ज अड्डा बाजार भूपेंद्र सिंह मौके पर पहुँच कर जांच किया। शिक्षकों ने मामले की लिखित शिकायत खण्ड शिक्षा अधिकारी लक्ष्मीपुर को भी किया है।


खण्ड शिक्षा अधिकारी सुदामा ने बताया कि विद्यालय में चोरी की शिकायत मिली है। पुलिस को तहरीर दिया गया है। विभागीय अधिकारियों को भी अवगत कराया गया है।

इस संबध अडडा पुलिस चौकी इंचार्ज भूपेंद्र सिंह का कहना है कि मामला संज्ञान में है । जांच कर आवश्यक कार्रवाई होगा।

Leave a Comment