संतकबीरनगर। 25 मार्च 2024 को होली के शुभ अवसर पर देसी मदिरा शाप बीयर गांजा और भांग की दुकान रहेंगे बंद संत कबीर नगर 22 मार्च 2024 जिला मजिस्ट्रेट महेन्द्र सिंह तंवर, ने दिनांक 24.03.2024 को होलिका दहन व दिनांक 25.03.2024 को होली का त्योहार में कानून व्यवस्था एवं लोक शांति के दृष्टिगत दिनांक 25 मार्च 2024 को प्रातः 10 बजे से सांय 04 बजे तक जनपद संत कबीर नगर में स्थित समस्त देशी मदिरा, विदेशी मदिरा, बीयर, माडलशाप, भांग एवं ताड़ी की फुटकर दुकानें, बार एवं समस्त थोक अनुज्ञापनों को पूर्ण रूप से बन्द रखने का आदेश दिया है। उक्त बन्दी के लिये अनुज्ञापियों को कोई प्रतिपूर्ति देय नहीं होगा।
उन्होंने जिला आबकारी अधिकारी संजय कुमार को उक्त दिवस में बन्दी का कड़ाई से अनुपालन सुनिश्चित कराने हेतु निर्देशित किया है।