संतकबीरनगर: अधिवक्ताओं ने महामंत्री पद के उम्मीदवार राकेश मिश्र की जीत के लिए बैठक कर किया मंथन

पूर्वांचल बुलेटिन निष्पक्ष ख़बर रिपोर्ट सैय्यद शफीकूरहमान संतकबीरनगर।

राकेश मिश्रा को पुनः महामंत्री पद का उम्मीदवार बनाने के लिए अधिवक्ताओं ने की बैठक।अधिवक्ताओ ने महामंत्री पद के लिए उम्मीदवारों की करी घोषणा।जिले के सिविलबार एसोसिएशन में महामंत्री पद के लिए दूसरी बार उम्मीदवार बने राकेश मिश्रा।
अधिवक्ताओ ने बैठक करते हुए महामंत्री पद के उम्मीदवार बने राकेश मिश्रा की जीत के लिए किया विधिवत मंथन



संतकबीरनगर सिविलबार एसोसिएशन  संतकबीरनगर में आगामी दिनों में चुनाव होना है जिसे लेकर आज अधिवक्ताओं ने अपने लोकप्रिय उम्मीदवार राकेश मिश्रा को पुनः महामंत्री पद के लिए उम्मीदवार बनाने की घोषणा करते हुए राकेश मिश्रा की जीत के लिए विधिवत मंथन किया।


     जिले के अधिवक्ताओं ने आज बैठक करते हुए राकेश मिश्रा को पुनःमहामंत्री पद के लिए उम्मीदवार बनाने की घोषणा की। इस दौरान अधिवक्ताओं ने पूरी लय के साथ बार राकेश मिश्रा को महामंत्री पद का उम्मीदवार बनाते हुए उनके जीत के विधिवत मंथन किया। इस दौरान सैकड़ों अधिवक्ताओं ने महामंत्री पद के उम्मीदवार राकेश मिश्रा को अधिवक्ताओं का सच्चा हितैषी बताते हुए कहा कि जब अधिवक्ताओं के लिए कोई भी समस्या हुई राकेश मिश्रा जी ने हमेशा अधिवक्ताओं के साथ संघर्ष करते हुए शासन-प्रशासन लड़ते हुए उन्हें हमारी एकता की ताकत का एहसास दिलाया।

वहीं अधिवक्ताओं ने एक लय में कहा कि पुनः महामंत्री पद के उम्मीदवार बने राकेश मिश्रा पिछली बार से इस बार दुगनी मतों से जीत हासिल करते हुए इतिहास रचेगें। इस दौरान अधिक संख्या में अधिवक्ताओं का जनसमूह मौजूद रहा।

Leave a Comment