मोहनापुर ढाला पर ज्वेलरी की दूकान से चोरी कर तेज रफ्तार से बाइक चलाकर भागने वाले चोर को पुरंदरपुर पुलिस ने गिरफ्तार कर भेजा जेल-देखे अंतर्जनपदीय चोर से बरामदगी का हाल

गजेन्द्र नाथ पांडेय-पूर्वांचल निष्पक्ष खबर अब तक

जनपद के पुरंदरपुर क्षेत्र के एक चौराहा पर ज्वेलरी के दूकान से अंतर्जनपदीय चोर दूकानदार समेत चौराहा के लोगों से आंख मिचौली का खेल खेलते हुए बाइक से जेवरात दिन में ही चुराकर तेज रफ्तार से फरार हो गया था। सूचना पर पुरंदरपुर पुलिस जांच पड़ताल शुरू तो किया था । लेकिन हाथ नहीं लगा ।लेकिन पुलिस चोर की तलाश में लगी थी ।आखिर पुरंदरपुर पुलिस ने जेवरात कट्टा व जिंदा कारतूस , नकदी समेत चोर को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है

पुरंदरपुर थाना क्षेत्र के मोहनपुर ढाला पर  स्थित हरिओम ज्वेलरी की दूकान पर 18फरवरी 2023 को साय दो ब्यक्ति जेवरात का समान देखने आए थे। 3पीस झुमकी 3पीस झाला देखने के बहाने डिब्बे में हाथ डालकर जेवर चुराकर बाइक पर सवार होकर तेज रफ्तार से फरार हो गए थे।

जिसके संबध में पुरंदरपुर पुलिस चोरी का केस दर्ज कर चोर की तलाश कर रही थी। मंगलवार को दिन में लगभग 11 बजे मुखबीर के द्वारा उप निरीक्षक शान्तनु शर्मा को सूचना मिला की अभियुक्त जाफर हुसैन पुत्र तालिब हुसैन 35वर्ष निवासी ग्राम भादी थाना शाहगंज कोतवाली जिला जौनपुर से 2 जोड़ी झाला व 1जोड़ी झुमका पीला धातु ,1280रूपए नकद,1अदद देशी कट्टा 315बोर,1अदद जिन्दा कारतूस के साथ ग्राम पंचायत मुड़िला में स्थित लुठहवा चौराहा से हमराहियों संग गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है ।

गोरखपुर हिट एंड रन का मामला पकड़ में तीसरी आंख से आया: गोरखपुर में युवकों उड़ाते समय नशे धुत था कोचिंग संचालक

भाजपा महिला मोर्चा मालवीय नगर मंडल की बैठक नंदानगर में संपन्न हुई

शिक्षक की हत्या के विरोध में परीक्षकों ने किया मुल्यांकन का बहिष्कार

होलिका दहन का मुहूर्त 24 मार्च को और रंगो भरी होली 26 को होगा

मच्छर व माफिया का खात्मा, चुनावी जंग का आगाज़

आगामी पर्व रमजान माह व लोकसभा सामान्य निवार्चन को लेक शांति कमेटी की बैठक

शादीशुदा लड़की भाई को लेकर मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह में भाई को लेकर हुई शामिल का मामला जांच में खुला:शुरु हुई जांच के बाद कार्यवाही

Leave a Comment