*जिले में 2178 बूथों पर 1952037 मतदाता मतदान कर सकेंगे*
*सिद्धार्थनगर*।डुमरियागंज लोकसभा क्षेत्र में 2178 बूथ मतदाताओं की सुविधा के लिए बनाए गए हैं।इन बूथों पर कुल 1952037 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग कर सकेंगे।
जिला निर्वाचन अधिकारी पवन अग्रवाल ने बताया कि डुमरियागंज लोकसभा क्षेत्र में मतदाताओं की सुविधा के लिए कुल 1604 मतदानकेन्द्र बनाये गए हैं।जिनमें कुल 2178 मतदेयस्थल बने हुए हैं।जिनपर कुल 1952037 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग कर सकेंगे।इन मतदाताओं में 1039726 पुरूष,912165 महिला व 146 अन्य मतदाता शामिल हैं।कुल 341 सर्विस मतदाता हैं।जिले में 18 से 19 वर्ष के मतदाताओं की संख्या 20647 हैं।जेंडर रेशियो 877 हैं।शतायु पूर्ण कर चुके मतदाताओं की संख्या 24 हैं।
जिले में निर्वाचन के लिए अधिसूचना 29 अप्रैल को जारी होगी।नामांकन पत्र 6 मई तक दाखिल किए जा सकेंगे।नामांकन पत्रों की जाँच 7 मई को होगी और नाम वापसी 9 मई तक किये जा सकेंगे।चुनाव के लिए मतदान 25 मई को होगा।मतगणना पूरे देश में एक साथ 4 जून को की जाएगी।आदर्श चुनाव आचार संहिता का कड़ाई से पालन किया जा रहा है।