बरगदवा पुलिस ने महाव नाला के पास 28बोरी सुखी मछली पिकअप समेत एक कारोबारी को दबोचा-कस्टम अधिनियम का केस दर्ज

गजेन्द्र नाथ पांडेय-पूर्वांचल निष्पक्ष खबर अब तक


महराजगंज पुलिस अधीक्षक  सोमेन्द्र मीणा के निर्देशन में श्रीमान् अपर पुलिस अधीक्षक महराजगंज आतिश कुमार सिंह के मार्गदर्शन में तथा  क्षेत्राधिकारी नौतनवा  जयप्रकाश त्रिपाठी के पर्यवेक्षण मे थाना बरगदवा पुलिस द्वारा बृहस्पतिवार को दिन में समय 12.45 बजे दौरान अभियान रोकथाम अवैध तस्करी के तहत बहद महाव नाला के पास से 28 बोरी सुखीमछली व 01 अदद पीकप न0 UP 53 GT 4621 बरामद किया गया। 

अभियुक्तगण 1. संजय कुमार पुत्र बाबूलाल निवासी वीरपुर थाना वीरपुर जनपद बेगुसराय राज्य बिहार को पुलिस अभिरक्षा मे लेकर थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 NIL / 24 धारा 110 कस्टम अधिनियम पंजीकृत कर आवश्यक कार्यवाई की गयी ।


*अभियुक्तगण का नाम-*
1. संजय कुमार पुत्र बाबूलाल निवासी वीरपुर थाना वीरपुर जनपद बेगुसराय बिहार राज्य उम्र 35 वर्ष


*बरामदगी का स्थान- महाव नाला थाना बरगदवा*
*बरामदगी का दिनांक व समय- 14.03.2024 समय 12.45 बजे*
*बरामदगी विवरण*- 28 बोरी सुखी मछली व 1 अदद पीकप न0 UP 53 GT 4621
*गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम का विवरण*
1- उ0नि0 सुरेश यादव
2- का0 संदीप मौर्या
3- का0 अमन सिंह

Leave a Comment