विधान परिषद सदस्य संतोष सिंह का संतकबीरनगर में गर्मजोशी के साथ भाजपा के नेता समेत कार्यकर्ताओं ने किया स्वागत

सैय्यद शफीकूरहमान की रिपोर्ट संतकबीरनगर

संतकबीरनगर   जिले के पूर्व प्रदेश उपाध्यक्ष रहे  संतोष सिंह को विधान परिषद सदस्य बनाए जाने पर  भाजपा कार्यकर्ताओ में खुशी की लहर

विधान परिषद का सदस्य बनाए जाने के बाद संतोष कुमार सिंह का  जिले में प्रथम आगमन होने पर भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष जगदंबा लाल श्रीवास्तव के नेतृत्व में संतोष कुमार सिंह का जोरदार स्वागत किया गया।

इस दौरान स्वागत कार्यक्रम को लेकर विधान परिषद सदस्य संतोष सिंह ने सभी कार्यकर्ताओं का आभार व्यक्त किया । स्वागत से गदगद दिखे विधान परिषद के सदस्य ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि भारतीय जनता पार्टी ने जो जिम्मेदारी उन्हे दी है उसे पूरी ईमानदारी और कर्तव्य निष्ठा के साथ पूरा करूंगा

।आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर संतोष सिंह ने कहा कि संगठन के साथ-साथ भारतीय जनता पार्टी ने चुनाव में महत्वपूर्ण जिम्मेदारी दी है। उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी लोकसभा चुनाव में उत्तर प्रदेश की सभी सीटों पर प्रचंड बहुमत से जीत हासिल करेगी ।

प्रधानमंत्री का नारा अबकी बार 400 पार होकर ही रहेगा। इस दौरान जिला प्रभारी अजय सिंह गौतम,सांसद प्रवीण निषाद ,रामललित चौधरी मीडिया प्रभारी, ब्रह्मानंद पांडेय, गणेश पांडेय, विनोद पांडेय, ज्ञानेंद्र मिश्र, अमर राय, कौशलेंद्र सिंह, अनिरुद्ध निषाद, सुनीता अग्रहरी, उर्मिला त्रिपाठी, धनंजय पांडेय, गौरव निषाद, मनोज पांडेय, राघवेंद्र तिवारी, हैप्पी राय, अरूण सिंह बनर्जी लाल अग्रहरि सुधांशु सिह, नित्यानंद, नीलमणि ऐसे सैकड़ो कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

Leave a Comment