सैय्यद शफीकूरहमान की रिपोर्ट संतकबीरनगर
डीएम – एसपी ने राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ की गोष्ठी
संतकबीरनगर। जिलाधिकारी महेन्द्र सिंह तंवर व पुलिस अधीक्षक सत्यजीत गुप्ता द्वारा संयुक्त रुप से आगामी लोकसभा चुनाव के दृष्टिगत कलेक्ट्रेट सभागार मे राजनीतिक दलों के साथ गोष्ठी की गयी ।
लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 की अधिसूचना शीघ्र जारी होने की सम्भावना है । अधिसूचना जारी होने के पश्चात आदर्श आचार संहिता का अनुपालन कराये जाने (होर्डिंग, बैनर पोस्टर, दीवाल पर लिखा हुआ मिटाने/ हटवाने) के सम्बन्ध में गोष्ठी कर आदेशो निर्देशों से अवगत कराया गया ।
- *देवरिया डिपो में संविदा चालक भर्ती के लिए आवेदन शुरू✍️
- पेंशनरों की सेवाओं का देश की बुनियाद में अहम योगदान: डीएम
*विकास भवन स्थित गांधी सभागार में पेंशनर्स दिवस का हुआ* - *गेंदे के फूल की खेती से खुलेगी समृद्धि का द्वार:कृर्षि व्यवसायिक खबर👈✍️
- वित्तविहीन शिक्षकों का दुःख समझने वाला कोई नही : देशबन्धु✍️
- संगठित होकर करें समाज की मदद : बक्शी