सैय्यद सफीकूरहमान की रिपोर्ट संतकबीरनगर
जनपद के संतकबीरनगर में रोडबेज के जमीन का सीमांकन दूसरी बार डीएम के निर्देश पर गठित राजस्व की टीम पंहुच कर किया। सीमांकन के बाद स्थानीय लोग संतुष्ट दिखे।
जनपद में रोडवेज के जमीन के सीमांकन को लेकर स्थानीय लोगों ने डीएम को शिकायत पत्र देकर पुनः सीमांकन कराने के लिए मांग किया गया था।जिस पर डीएम ने गंभीरता से लेते राजस्व टीम का गठन कर तहसीलदार को सीमांकन कराने के लिए निर्देश दिया था।
संतकबीरनगर विकासखंड के अंतर्गत ग्राम पंचायत मीरगंज मगहर के पूरब तहसील खलीलाबाद में सरकारी जमीन पर रोडवेज बस अड्डा बनाने को लेकर पैमाइश राजस्व टीम के द्वारा किया गया था। लेकिन स्थानीय नागरिक सीमांकन से संतुष्ट नहीं थे।
तहसीलदार खलीलाबाद के द्वारा राजस्व टीम गठन कर सीमांकन कराया गया। आराजी नंबर 89,90, 91 एवं 93 को सरकारी संपत्ति के रूप में अधिग्रहित कर लिया गया था। उक्त नंबरों की सीमांकन कर लिया गया । उक्त गाटों के अगल-बगल सह खातेदार ग्राम प्रधान प्रतिनिधि तथा अन्य उपस्थित ग्राम वासियों के समक्ष उक्त प्रस्तावित गाटा का सीमांकन किया गया। उक्त सीमांकन से सभी लोग संतुष्ट दिखे।पक्षकारों ने सीमांकन के बाद हस्ताक्षर कर संतुष्ट दिखे।
इस संबंध में ग्रामीणों ने बताया कि इंटरलॉकिंग की सड़क जो प्रभावित हो रही थी वह सड़क जिस हालत में है। आने जाने के लिए ग्रामीणों के लिए सुरक्षित रहेगी सड़क। किसी भी प्रकार का कोई व्यवधान नहीं होगा।
जो जैसे हैं वह उसी हालत में बना रहेगा उस पर किसी का कोई आपत्ति नहीं होगा । जिससे ग्रामीणों ने अपनी संतुष्टि जताई।इस अवसर पर विजेंद्र बहादुर मिथिलेश राय दशरथ मौर्य अर्जुन मौर्या वीरेंद्र कुमार मौर्य शेषमणि बलराम रविंद्र नाथ सिंह शशांक कुमार पाठक अमरावती प्रेमलता सिंह कौशल कुमार वेद प्रकाश मोर सहित ग्रामीण उपस्थित रहे।
- *देवरिया डिपो में संविदा चालक भर्ती के लिए आवेदन शुरू✍️
- पेंशनरों की सेवाओं का देश की बुनियाद में अहम योगदान: डीएम
*विकास भवन स्थित गांधी सभागार में पेंशनर्स दिवस का हुआ* - *गेंदे के फूल की खेती से खुलेगी समृद्धि का द्वार:कृर्षि व्यवसायिक खबर👈✍️
- वित्तविहीन शिक्षकों का दुःख समझने वाला कोई नही : देशबन्धु✍️
- संगठित होकर करें समाज की मदद : बक्शी