एडीपीआरओ महराजगंज की जांच में समरधीरा पंचायत सहायक की कार्यालय में मिला तालाबंद-किसी तरह से बुलाने पर पंहुची कार्यालय पर, दिया बेतरतीब जबाब-सचिव को दिया कार्रवाई का निर्देश

पंचायत सहायक कार्यालय समरधीरा में एडीपीआरओ जांच करते हुए -मिला ताला बंद-दूरभाष पर पंचायत सहायक के कार्यों की जानकारी लेते हुए एडीपीआरओ महराजगंज

गजेन्द्र नाथ पांडेय-पूर्वांचल निष्पक्ष खबर अब तक

एडीपीआरओ महराजगंज बुधवार को दिन में ग्राम पंचायत में नियुक्त पंचायत सहायक के कार्यालय पर पंहुच कर निरीक्षण किया।इस दौरान पंचायत सहायक की कार्यालय में ताला बंद मिला ।जिस ग्राम पंचायत में नियुक्त सचिव को नोटिस देकर पंचायत सहायक पर कार्यवाही करने का निर्देश दिया है।

लक्ष्मीपुर क्षेत्र के ग्राम पंचायत समरधीरा में स्थित पंचायत सहायक के कार्यों की जांच करने बुधवार को दिन में एडीपीआरओ महराजगंज नित्यानंद पंहुचे । पंचायत सहायक के कार्यालय में तालाबंद मिला । पंचायत सहायक के उपस्थिति व कार्यालय पर उपस्थित होकर कार्य करने की जानकारी तमाम लोगों से मौके पर पर लिया । जिसमें कार्यालय कभी कभार खुलने का मामला प्रकाश में आया।

एडीपीआरओ ने किसी तरह से बड़े ही मशक्कत के बाद पंचायत सहायक ज्योति सहानी को कार्यालय पर बुलाकर शासन द्वारा संचालित ग्रामीणों को मिलने वाला लाभ के बारे दिए गए कार्य के संबंध में जानने के साथ रजिस्टर की मांग किया।

जिस पंचायत सहायक ने रजिस्टर न होने की बात बताते हुए बेमतलब की जबाब देना शुरू कर दिया। पंचायत सहायक के द्वारा दिए गए जबाब से असंतुष्ट एडीपीआरओ ने ग्राम पंचायत को निर्देश दिया है ।पचायत सहायक को कारण बताओ नोटिस जारी कर अग्रिम कार्रवाई के लिए सूचना दे।

इस संबध में एडीपीआरओ महराजगंज नित्यानंद का कहना है की पंचायत सहायक की बड़ी लापरवाही मिली है । स्पष्टीकरण देने के लिए निर्देश दिए गए हैं। आवश्यक कार्रवाई होगी ।इस तरह की लापरवाही ठीक नहीं है ।

Leave a Comment