राष्ट्रीय सेवा योजना के सात दिवसीय विशेष शिविर का हुआ उद्घाटन

मोहम्मद अयूब की रिपोर्ट सिद्वार्थनगर

*राष्ट्रीय सेवा योजना के सात दिवसीय विशेष शिविर का हुआ उद्घाटन*

रतन सेन डिग्री काॅलेज बाँसी में राष्ट्रीय सेवा योजना के सप्त दिवसीय  विशेष शिविर का उद्घाटन हुआ। कार्यक्रम का उद्घाटन माँ सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण व दीप प्रज्ज्वलन से हुआ। स्वयंसेवक/स्वयंसेविकाओं ने अतिथियों का स्वागत, स्वागत गीत से किया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में महाविद्यालय के पूर्व प्राचार्य कालिका प्रसाद त्रिपाठी जी रहे।

मुख्य अतिथि का स्वागत भाषण एनसीसी अधिकारी डाॅ राजेश कुमार यादव ने किया। मुख्य अतिथि ने अपने उद्बोधन में कहा राष्ट्रीय सेवा योजना देश के युवाओं में व्यकक्तिात्वय विकास करने के लिए युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय द्वारा आयोजित किया जाता है। यह हर साल 24 सितंबर को मनाया जाता है।

राष्ट्रीय सेवा योजना की स्थापना 24 सितंबरए सन् 1969 ई वी को की गई थी। इस संगठन की स्थापना की बात आजादी पूर्व से दिवगंत राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के समय से चल रही थी। जिसे अंतिम रूप 1969 ई वी में दिया गया। इस दिन आयोजित गतिविधियों में भाग लेने वाले विद्यार्थी समाज के लोगों के साथ मिलकर समाज के हित के कार्य करते है।

महाविद्यालय के प्राचार्य डाॅ संतोष कुमार सिंह ने बताया कि सभी देशों के निर्माण में युवाओं का सबसे बड़ा योगदान होता है। आज हमारे देश में करीब 65 फीसदी जनसंख्या युवा है।जिनके कंधों पर ही देश की जिम्मे दारी है,और ये युवा देश के विकास में अपनी भूमिका निभा भी रहे हैं।

देश निर्माण में युवाओं की भूमिका बढ़ाने और उन्हें  देश के साथ जोड़ने का सबसे पहला प्रयास महात्माप गांधी ने आजादी के पहले ही शुरू कर दिया था। आजादी के समय गांधी जी ने युवाओं को राष्ट्रीय सेवा से जोड़ने पर विशेष बल दिया था। आजादी के बाद एस राधाकृष्णन की अध्यक्षता में विश्वविद्यालय अनुदान आयोग ने शैक्षिक संस्थानों में स्वैच्छिक राष्ट्रीय सेवा शुरू करने की सिफारिश की थी। इस पर केंद्रीय शिक्षा सलाहकार बोर्ड ने जनवरी1950 में अपनी बैठक में विचार किया।

जबकि 2 वर्ष बाद भारत सरकार ने पंचवर्षीय योजना के तहत 1 वर्ष छात्रों के सामाजिक एवं श्रम सेवा पर बल दिया। राष्ट्रीय सेवा योजना की कार्यक्रम अधिकारी डाॅ सुनीता त्रिपाठी ने अपनी बात राष्ट्रीय सेवा योजना के आदर्श वाक्य ‘‘मैं नहीं बल्कि आप से प्रारम्भ की उन्होंने कहा कि एनएसएस का आदर्श वाक्य लोकतांत्रिक जीवन के सार को दर्शाता है और निःस्वार्थ सेवा की आवश्यकता को पुष्ट करता है।

एनएसएस छात्रों के विकास और दूसरे व्यक्ति के दृष्टिकोण की सराहना करने में मदद करता है और अन्य जीवित प्राणियों के प्रति विचार भी दिखाता है। लोकतांत्रिक जीवन के सार को दर्शाता है और निःस्वार्थ सेवा की आवश्यकता को पुष्ट करता है। एनएसएस छात्रों के विकास और दूसरे व्यक्ति के दृष्टिकोण की सराहना करने में मदद करता है और अन्य जीवित प्राणियों के प्रति विचार भी दिखाता है।

कार्यक्रम में मंच संचालन राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम अधिकारी डाॅ विनोद कुमार ने किया।कार्यक्रम में स्वयंसेवक/स्वयंसेविकायें श्रेया, निधि, प्रीति, सुधा, आयशा, विचित सेन, बीनू, प्रियांशु ने गीत, भाषण प्रस्तुत किये। कार्यक्रम में प्रमुख रूप से डाॅ देवराज सिंह, डाॅ अरविन्द त्रिपाठी, डाॅ आलोक दूबे, डाॅ रविरेश सिंह, डाॅ मनीष भारती,  रवीन्द्र कुमार टण्डन, आशुतोष नाथ वर्मा, श्रीमती सपना त्रिपाठी, डाॅ केदार नाथ गुप्ता, यतीन्द्र नाथ मिश्र, सौरभ, राम प्रसाद यादव, सौरभ प्रताप सिंह, नन्द कुमार दूबे, श्रीमती ज्ञानमती, मनोज कुमार आदि उपस्थित रहे।

Leave a Comment