जी आर इंटरनेशनल एकेडमी में विज्ञान प्रदर्शनी लगा

डुमरियागंज संवाददाता की रिपोर्ट

*जी आर इंटरनेशनल एकेडमी में विज्ञान प्रदर्शनी लगा*

       विकास खंड बर्डपुर के ग्राम पंचायत बर्डपुर नम्बर 13 के टोला भदवल में जीआर इंटरनेशनल एकेडमी स्कूल पर विज्ञान प्रदर्शनी कार्यक्रम का आयोजन किया गया आयोजन के मुख्य अतिथि बर्डपुर नम्बर 13के ग्राम प्रधान वजहुल कमर व भाजपा नेता राम निवास यादव रहे।


     विज्ञान प्रदर्शनी का उद्घाटन फीता काट कर शुभारंभ किया गया और छोटे छोटे बच्चों ने विज्ञान प्रदर्शनी में अपने ज्ञान विज्ञान का प्रदर्शनी दिखाए तो वहीं बच्चों ने ज्ञानेंद्रिय कुलर,चंद्रयान झंडा फेफड़ा की संरचना पाचनतंत्र जल चक्र मिसाईल इत्यादि बना कर दिखाए विज्ञान प्रदर्शनी इस दौरान ग्राम प्रधान ने बच्चों के बनाए।

हुए कला को देख कर विद्यालय के प्रबन्धक व सभी टीचर स्टाप का किए प्रशंसा किए और इस विज्ञान प्रदर्शनी में प्रबन्धक पूर्व प्रधानाध्यापक विरेन्द्र प्रकाश यादव, प्रधानाचार्य ममता यादव डायरेक्टर संतोष यादव, मनोज गुप्ता,शालू मिश्रा मनीष यादव,सोनाली श्रीवास्तव,नजमा खातून, ममता गुप्ता व बच्चों के अभिभावक सहित अनेकों  लोग रहे मौजूद।

Leave a Comment

[democracy id="1"]