*शैक्षिक भ्रमण से होता है बच्चों का सर्वांगीण विकास*
उसका बाजार। राष्ट्रीय अविष्कार अभियान के अंतर्गत गुरुवार को परिषदीय जूनियर हाईस्कूल के 100 बच्चों को लुंबिनी नेपाल स्थित ऐतिहासिक स्थलों का बीईओ महेंद्र कुमार की अगुवाई में शैक्षणिक भ्रमण कराया गया।
शैक्षणिक भ्रमण पर जाने वाले अधिकांश बच्चे विज्ञान क्विज प्रतियोगिता में प्रतिभाग कर चुके हैं। भ्रमण जाने वाले बच्चे इससे काफी उत्साहित थे। बीईओ ने सभी बच्चों को बिस्किट, पानी, लंच पैकेट, जेब खर्च, टी शर्ट, कैप, पेन व डायरी देते हुए कहा कि रास्ते में या ऐतिहासिक स्थलों पर अपनी जानकारी बढ़ाने के लिए उसे डायरी में लिख लें। भ्रमण के बाद जब वह स्कूल पहुंचे तो, अपने अनुभव को अन्य सहपाठियों से जरूर साझा करें।
लुंबिनी में बच्चों ने भगवान बुद्ध की जन्मस्थली को देखा, विभिन्न देशों के मंदिर, शिलालेख, वन प्रदेश के उपरांत वहां के वाटर पार्क का लुत्फ उठाया। इस दौरान एआरपी रामसेवक गुप्ता, सुभाष चंद्र, गुलाम जिलानी, मनोज कुमार, बालमुकुंद, मनीषा द्विवेदी, किरन यादव, अंशिता सिंह, सुनैना गौड़, ज्योति चौरसिया, बालजीत कुमार, श्रीचंद, आकाश यादव, अरविंद, बबलू आदि मौजूद रहे।
जिला सवाददाता- मोहम्द अयूब सिद्धार्थनगर।