एसओजी व थाना कोतवाली पुलिस द्वारा शातिर 03 मोटरसाइकिल चोरों को किया गया गिरफ्तार

अर्जुन यादव देवरिया ब्यूरो-पूर्वांचल निष्पक्ष खबर अब तक

*एसओजी व थाना कोतवाली पुलिस द्वारा शातिर 03 मोटरसाइकिल चोरों को किया गया गिरफ्तार*
         मंगलवार को  एसओजी देवरिया व थाना कोतवाली पुलिस टीम द्वारा मुखबिर की सूचना पर सोनूघाट चौराहे के पास से चोरी की 03 मोटरसाइकिलों के साथ 03 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया, जिनके द्वारा अपना नाम पता 01. आनन्द यादव पुत्र रामायन यादव साकिन सिसई गुलाब राय थाना बरहज जनपद देवरिया 02. सनी यादव पुत्र गौतम यादव साकिन तिलई बेलवा थाना कोतवाली जनपद देवरिया व 03. आदित्य सिंह पुत्र धनन्जय सिंह साकिन भरौली पकड़ी बाजार थाना सुरौली जनपद देवरिया बताया ।

पुलिस टीम द्वारा अभियुक्तों से वाहन के संबन्ध में कागजात मांगे जाने पर नहीं दिखा पाये । बरामद मोटरसाइकिलों के सम्बन्ध में अभियुक्तों से पूछने पर तीनों अभियुक्तों द्वारा बताया गया कि हम लोगों द्वारा दिनांक 27.02.2024 को स्पलेन्डर प्लस रंग काला रजि0नं0 UP52BP1963 व स्पलेन्डर प्रो रंग काला रजि0नं0 UP53AV6607 मोटरसाइकिलों को भटवलिया दानोपुर में शादी समारोह से चुराया गया था तथा तीसरी मोटरसाइकिल टीवीएस अपाची RTR 160 रंग काला को हम लोगों द्वारा कुछ दिन पूर्व सिवान, बिहार से चुराया गया था । पुलिस टीम द्वारा तीनों अभियुक्तों को गिरफ्तार कर चोरी की 03 मोटरसाइकिलों को कब्जे में लेते हुए नियमानुसार कार्यवाही की जा रही है।


     इस प्रकार अभियुक्तों की गिरफ्तारी व बरामदगी से मोटरसाइकिल चोरी के संबन्ध में थाना कोतवाली पर पंजीकृत मु0अ0सं0-123/2024  धारा 379 भादंसं व धारा 179(1) MV Act व मु0अ0सं0-124/2024 धारा 379 भादंसं व धारा 179(1) MV Act का सफल अनावरण किया गया, शेष वाहन टीवीएस अपाची RTR 160 उपरोक्त के संबन्ध में जांच की जा रही है।
*गिरफ्तार अभियुक्तों का विवरणः-*
01.आनन्द यादव पुत्र रामायन यादव साकिन सिसई गुलाब राय थाना बरहज जनपद देवरिया,
02.सनी यादव पुत्र गौतम यादव साकिन तिलई बेलवा थाना कोतवाली जनपद देवरिया,
03.आदित्य सिंह पुत्र धनन्जय सिंह साकिन भरौली पकड़ी बाजार थाना सुरौली जनपद देवरिया
*बरामदगी का विवरणः-*
01.स्पलेन्डर प्लस रंग काला रजि0नं0 UP52BP1963
02.स्पलेन्डर प्रो रंग काला रजि0नं0 UP53AV6607
03.टी0वी0एस0 अपाची RTR 160 रंग काला

Leave a Comment