*आई. पी . एल.( इंडिया पेस्टीसाइड्स लिमिटेड) और समाधान अभियान के संयुक्त तत्वाधान में बाल मित्र केंद्र का शुभारंभ हुआ
श्रीमती अर्चना अग्निहोत्री ने सभी का स्वागत किया एवम बताया कि इस अभियान में 18 वर्ष तक बच्चों को अपने को सुरक्षित कैसे रखने के विषय पर जागरूक किया जा रहा है जिसके अंतर्गत आज पोस्टर बनाने की प्रतियोगिता का आयोजन किया गया
मुख्य अतिथि ने अपने संबोधन में इस अभियान की सराहना की तथा कहा इससे बच्चों में इस विषय पर जागरूकता आएगी प्रतियोगिता में विजयी बच्चों को मुख्य अतिथि श्री विजय बहादुर श्रीवास्तव जी, आई पी एल के सीएसआर हेड रामकृष्णन सुब्रमण्यम पुरस्कृत किया गया।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि सिद्धार्य विश्वविद्यालय के कुलपति श्री विजय बहादुर श्रीवास्तव जी, अपर जिला जज श्री बृजेश कुमार जी,डिप्टी चिकित्साधिकारी श्री संजय गुप्ता जी, जिला प्रोबेशन अधिकारी विनोद कुमार जी,बाल कल्याण अधिकारी श्री वीरेन्द्र मिश्रा जी,शीलम बाजपेई, सौम्या दिवेदी, गणमान्य जन उपस्थित रहे संचालन राणा-प्रताप सिंह ने किया।