शिक्षकों की समस्याओं के निराकरण तक होगा ऑनलाइन उपस्थिति का विरोध

मोहम्मद अयूब की रिपोर्ट सिद्वार्थनगर

*शिक्षकों की समस्याओं के निराकरण तक होगा ऑनलाइन उपस्थिति का विरोध*

गालापुर ।उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ के तत्वाधान में बीआरसी खुनियांव पर टैबलेट के विरोध में तमाम शिक्षकों ने अपना विरोध दर्ज कराया। इसमें  खुनियांव विकास क्षेत्र के अधिकांश   शिक्षक मौजूद रहे।
खुनियांव बीआरसी पर उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ ब्लाक इकाई खुनियांव  के तत्वाधान में आयोजित टैबलेट द्वारा ऑनलाइन उपस्थिति के विरोध में धरना एवं प्रदर्शन का कार्यक्रम किया गया। धरने को संबोधित करते हुए उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ के प्रांतीय वरिष्ठ उपाध्यक्ष व जिलाध्यक्ष राधे रमण त्रिपाठी ने कहा कि सरकार पहले शिक्षकों की विभिन्न समस्याओं का समाधान करे। उसके बाद सभी शिक्षक टैबलेट द्वारा उपस्थिति एवं विद्यालय के विभिन्न कार्यों को संपादित करेंगे ।

इसी क्रम में उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ के ब्लाक अध्यक्ष राज किशोर शर्मा ने कहा कि सरकार पहले पुरानी पेंशन, पदोन्नति ,प्रत्येक कक्षा के हिसाब से शिक्षक शिक्षामित्र एवं अनुदेशक के विभिन्न सेवा शर्तों को सही ढंग से संपादित करे।उसके बाद पूरा शिक्षक समुदाय सरकार के आदेश का पालन करेगा। विरोध प्रदर्शन को संबोधित करते हुए मंत्री अछैबर  ने कहा कि बिना नेट पैक और सिम के शिक्षक टैबलेट से कैसे कार्य करेगा ।इसकी व्यवस्था पहले सरकार करे।स्कूली शिक्षा महानिदेशक के इस तुगलकी फरमान का उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ तब तक विरोध करेगा, जब तक शिक्षकों के सभी समस्याओं का समाधान सरकार नहीं कर देगी।

धरने को वरिष्ठ उपाध्यक्ष खुनियांव  विजय बहादुर अंबेडकर ने भी संबोधित किया। उन्होंने कहा कि जब तक शिक्षकों के ज्वलंत समस्याओं का समाधान स्कूली शिक्षा महानिदेशक द्वारा नहीं किया जाएगा ।तब तक यह धरना ऐसे ही चलता रहेगा।  इसके साथ ही जब तक मांगे पूरी नहीं हो जाती तो विभाग द्वारा जो भी एप्स मोबाइल में इंस्टॉल है, उसको भी सभी शिक्षक डिलीट कर देंगे। अंत में खण्ड शिक्षा अधिकारी खनियांव ओम प्रकाश मिश्र को उच्च अधिकारियों को सम्बोधित ज्ञापन देकर उचित कार्यवाही की मांग किया गया है।

इस अवसर पर  जगदीश प्रसाद, दिनेश शर्मा, आशुतोष पाण्डेय, सत्येन्द्र कुमार चौधरी,राकेश कुमार, लाल बहादुर, राजेन्द्र पाण्डे,दिनेश, बुधीराम वरुण ,शैलेंद्र उपाध्याय ,परमवीर सिंह ,महेंद्र कुमार ,दुर्गा प्रसाद यादव ,सुजीत कुमार मिश्रा, सत्येंद्र कुमार , प्रद्युमन चौरसिया ,लोकेंद्र सिंह, केशव प्रसाद यादव ,रवि नाथ त्रिपाठी, भगवान सिंह ,राकेश पाल, राकेश कुमार, सुनील चौधरी, शाहिद सहित भारी संख्या में शिक्षक मौजूद रहे।

Leave a Comment