उत्तर प्रदेश सरकार की महत्वाकांक्षी योजना के अन्तर्गत स्मार्टफोन पाकर खुशी से चहक उठे छात्र एवं छात्राएं

मोहम्मद अयूब की रिपोर्ट सिद्वार्थनगर

*उत्तर प्रदेश सरकार की महत्वाकांक्षी योजना के अन्तर्गत स्मार्टफोन पाकर खुशी से चहक उठे छात्र एवं छात्राएं*

सिद्धार्थ शिक्षण एवं प्रशिक्षण संस्थान, करौंदा-मसिना सिद्धार्थनगर के सभागार में आज दिनांक 04 मार्च 2024 को बी०एड०, बी०ए०, बी०एस०सी० बी०काम० के कुल एक सौ बयानबे (192) छात्र-छात्राओं को र्माटफोन वितरित किया गया।



स्मार्टफोन वितरण कार्यक्रम के मुख्य अतिथि  जगदम्बिका पाल सांसद डुमरियागंज, सिद्धार्थ ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन के चैयरमैन इंजीनियर ओ०पी० सिंह, प्रबन्ध निदेशिका डॉ० सुशीला सिंह ने संयुक्त रूप से माँ सरस्वती के चित्र पर दीप प्रज्वलित एवं माल्यार्पण कर कार्यकम का शुभारम्भ किया।



छात्र-छात्राओं में स्मार्टफोन वितरण के कम के  जगदम्बिका पाल सांसद डुमरियागंज, विशिष्ट अतिथि प्रबंधक आजाद महाविद्यालय मुमताज अहमद, चेयरमैन इं० ओ०पी० सिंह सिंह, प्रबन्ध निदेशिका डॉ० सुशीला सिंह, प्राचार्य श्री डी०एन० यादव, उप प्राचार्य श्री शैलेन्द्र चौबे, रजिस्ट्रार पंकज मिश्र के द्वारा कुल एक सौ बयानबे (192) छात्र-छात्राओं को स्मार्टफोन वितरित किया।



बी०एड०, बी०ए०, बी०एस०सी०, बी०काम० छात्र-छात्राओं के हाथों में र्माटफोन आते ही खुशी का ठिकाना नही रहा। इस अवसर पर मा० जगदम्बिका पाल जी ने बच्चों से र्माटफोन का उपयोग पढ़ाई व ज्ञान वर्धन के रूप में करने को कहा। अपने सम्बोधन में सांसद जी ने कहा कि घर बैठे शिक्षा व अन्य जरूरी जानकारी इसी रर्माटफोन के जरिए पा सकते है। इससे आपके जीवन निर्माण में काफी मदद मिलेगी। संस्थान के चेयरमैन इं० ओ०पी० सिंह ने बच्चों को सम्बोधित करते हुए कहा कि आज सिद्धार्थनगर से शिक्षा के क्षेत्र में पिछड़ापन दूर करने का अलख जगा रहा हूँ, और निश्चित ही सरकार के र्माटफोन योजना से बच्चों का भविष्य उज्ज्वल होगा।



स्र्माटफोन कार्यक्रम का संचालन उप प्राचार्य शैलेन्द्र चौबे ने किया इस अवसर पर संस्थान के प्राचार्य श्री डी०एन० यादव, उप प्राचार्य शैलेन्द्र चौबे, रजिस्ट्रार पंकज मिश्र, समस्त स्टाफ एवं बी०एड०, बी०ए०, बी०एस०सी०, बी०काम० के सभी छात्र-छात्राओं की उपस्थिति रही।

Leave a Comment