पूर्वांचल बुलेटिन निष्पक्ष ख़बर अब तक रिपोर्ट सैय्यद शफीकूरहमान
संतकबीरनगर। जिलाधिकारी महेंद्र सिंह तोमर की अध्यक्षता में जनपद में आगामी महाशिवरात्रि एवं होली को शांति एवं सौहार्दपूर्ण माहौल में माहौल में मनाने के दृष्टिगत स्थानीय प्रशासन द्वारा की गयी तैयारियों की समीक्षा बैठक कलेक्टर सभागार से सम्पन्न हुई इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी जय प्रकाश एवं अपर पुलिस अधीक्षक शशि शेखर सिंह उपस्थित रहे जिलाधिकारी ने जनपद की शांतिप्रिय एवं सौहार्दपूर्ण वातावरण की परम्परा को बनाये रखते हुए महाशिवरात्रि एवं होली त्यौहार के बारे में सम्बंधित विभागीय अधिकारियों से बिन्दुवार विस्तृत पूछताछ करते हुये आवश्यकतानुसार दिशा निर्देशों भी दिये उन्होंने कहा कि विगत वर्षों में जनपद में त्योहारों के दौरान घटनाओं इत्यादि के संवेदनशीलता को देखते हुय उसका स्थानीय स्तर पर सम्बंधित उप जिला मजिस्ट्रेट पुलिस क्षेत्राधिकारी एवं थाना प्रभारी मौके पर मौजूद थे