प्रधान प्रतिनिधि मंटू सिंह ने ग्राम पंचायत नयकापार में आर्थिक सहायता अभियान का किया शुभारंभ
पूर्वांचल बुलेटिन निष्पक्ष खबर
ब्यूरो रिपोर्ट सिद्धार्थ शुक्ला बस्ती
बस्ती। जनपद के ग्राम पंचायत नयकापार में ग्राम प्रधान उर्मिला सिंह के नेतृत्व में प्रधान प्रतिनिधि मंटू सिंह ने आर्थिक सहायता अभियान का शुभारंभ किया। ग्राम प्रधान और प्रधान प्रतिनिधि का लक्ष्य है कि ग्राम पंचायत नयकापार में प्रत्येक गरीब परिवार की बेटियों की शादी में बिना भेदभाव के आर्थिक सहयोग करना है।
प्रधान प्रतिनिधि मंटू सिंह ने कहा कि ग्राम पंचायत में बहन, बेटी की शादी में आर्थिक सहायता के रूप में एक सामान जैसे – फ्रीज , कूलर , वांशिंग मशीन , सीलिंग फैन , LCD टीवी आदि सामान देने का कार्य शुरू किया गया है वह अनवरत रूप से ग्राम पंचायत में जारी रहेगा है। ग्राम प्रधान उर्मिला सिंह एवं प्रधान प्रतिनिधि मंटू सिंह द्वारा गरीब परिवार की बहन व बेटियों की शादी में एक सामान देने से गरीब परिवारों ने ग्राम प्रधान एवं प्रधान प्रतिनिधि के कार्यों की सराहना की।
- नवागत पुलिस अधीक्षक कार्यभार ग्रहण करते ही पुलिसिंग व्यवस्था दुरुस्त करने के लिए कर दिया औचक निरीक्षण
- पूर्व सैनिकों की समस्याओं के समाधान हेतु 31 दिसंबर को होगी जिला सैनिक बंधु की बैठक
- महराजगंज:मुड़ली ग्राम पंचायत प्रधान रामबेलास ने ठंडक शुरू होते ही गरीबों में वितरण किया कंबल:गांव के गरीब बुर्जुगों के खिले चेहर
- बृजमनगंज नगर पंचायत में बने पार्क में बन रहा कचड़ा का हब,विमारी फैलाने का दे रहे जिम्मेदार दावत-सोशल मीडिया पर भाजपा नेता नन्हे सिंह का वीडियो वायरल-देखे भाजपा नेता ने क्या कहा?https://youtu.be/qau-xWqFzcc?feature=shared
- अटल बिहारी बाजपेयी के जन्म पर जन्म शताब्दी समारोह का हुआ भव्य आयोजन
ग्राम पंचायत के रामजुडावन की बेटी की शादी में एक LCD टीवी आर्थिक सहायता के रूप में दिया और शादी में हर संभव मदद का भरोसा दिलाया। ग्राम प्रधान उर्मिला सिंह एवं प्रधान प्रतिनिधि द्वारा ग्राम पंचायत में चलाये जा रहे आर्थिक सहायता अभियान से गरीब परिवार के बहन एवं बेटियों की शादी में सहारा मिल रहा है और विकासखण्ड कप्तानगंज में ग्राम प्रधान उर्मिला सिंह एवं प्रधान प्रतिनिधि मंटू सिंह की अलग पहचान बन रही है।