गजेन्द्र नाथ पांडेय-पूर्वांचल निष्पक्ष खबर अब तक
भारत सरकार व प्रदेश सरकार बनग्राम को राजस्व ग्राम का दर्जा देकर संर्पूण विकास के लिए बजट जारी करने के साथ शिलान्यास भी कर बनग्राम के बनग्रामीणो को मुख्य धारा से जोड़ने के लिए संदेश दिया था । जिससे भाजपा सरकार पर बनग्रामीणो का भरोसा विकास को लेकर बना हुआ है ।
लेकिन यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ के द्वारा महराजगंज जिला मुख्यालय महराजगंज में बनग्राम को मुख्य संर्पक मार्ग से जोड़ने के लिए 9 अप्रैल 2023 को शिलान्यास किया गया था।लेकिन 11 माह बीत गए। लक्ष्मीपुर क्षेत्र के बनग्राम अचलगढ़, तिकोनिया,काधपुर बेलोहा दर्रा समेत बनग्राम मुख्य संर्पक मार्ग के जुड़ने से बंचित रह गया।
डबल इंजन की सरकार:भारत सरकार केंद्रीय वित्त राज्यमंत्री का संसदीय क्षेत्र:सीएम योगी के शिलान्यास पर भी नहीं बना संर्पक मार्ग
प्रदेश से लेकर केंद्र तक डबल इंजन की सरकार है।विकास की मुख्य धारा से जोड़ने के प्रदेश मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शिलान्यास किया था। जिससे जनपद के बनग्रामीणो में एक अलग उत्साह दिख रहा था कि भारत सरकार के केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री पंकज चौधरी के प्रयास से लोकनिर्माण विभाग के अधिकारी समेत बनविभाग के जिम्मेदार अधिकारी मुख्य संर्पक मार्ग बनाकर सौंप देंगे।एक बरसात बीता दूसरा बरसात तीन महिना बाकी है ।लेकिन संर्पक मार्ग से बनग्राम जुड़ा नहीं ।
आखिर भारत सरकार केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री पंकज चौधरी के संसदीय क्षेत्र में शिलान्यास के बाद भी नहीं बना 11 माह में बनग्राम का संर्पक मार्ग: विभागीय अधिकारी की लापरवाही माने या जनप्रतिनिधि की?
भारत सरकार के केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री पंकज चौधरी डबल इंजन के सरकार की विकास को लेकर दावा करते हैं । सरकार गरीबों के हाथ तक योजनाओं समेत गरीबों को विकास की मुख्य धारा से जोड़ रही है । लेकिन महराजगंज संसदीय क्षेत्र के बनग्रामीणो को संर्पक मार्ग के मुख्य धारा से सीएम योगी के शिलान्यास के बाद भी नहीं जोड़ा गया।जब की डबल इंजन की सरकार है।भारत सरकार के केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री पंकज चौधरी महराजगंज के सांसद हैं। ऐसे में यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ के द्वारा किए गए शिलान्यास पर बंचित रह जाए बनग्राम मुख्य संर्पक से तो ऐसे किसी लापरवाही मानी जाएगी। विभागीय अधिकारी या भारी भरकम विकास का दावा करने वाले जनप्रतिनिधि का।
लोकसभा चुनाव में डबल इंजन के सरकार की विकास पर चुनाव:डबल इंजन की सरकार विकास तो कर रही है । लेकिन डबल इंजन के सरकार के नाम पर जनता के बिच में जाने वाले जनप्रतिनिधि अगर भारत सरकार में रहकर विभागीय अधिकारियों से प्रयास किए होते तो बनग्राम मुख्य संर्पक मार्ग से जुड़ गया होता। डबल इंजन की सरकार में केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री रहने के बाद मुख्य संर्पक मार्ग से बनग्राम 11 माह से नहीं जुड़ सका मुख्यमंत्री के शिलान्यास के बाद भी तो ऐसे में किसकी लापरवाही माने बनग्रामीण?
- *देवरिया डिपो में संविदा चालक भर्ती के लिए आवेदन शुरू✍️
- पेंशनरों की सेवाओं का देश की बुनियाद में अहम योगदान: डीएम
*विकास भवन स्थित गांधी सभागार में पेंशनर्स दिवस का हुआ* - *गेंदे के फूल की खेती से खुलेगी समृद्धि का द्वार:कृर्षि व्यवसायिक खबर👈✍️
- वित्तविहीन शिक्षकों का दुःख समझने वाला कोई नही : देशबन्धु✍️
- संगठित होकर करें समाज की मदद : बक्शी
लोकनिर्माण विभाग महराजगंज के जिम्मेदार बोले: कार्य लोकनिर्माण विभाग के द्वारा स्वीकृत है । लेकिन मामला बन विभाग का है ।इस लिए समस्या है ।बन विभाग की जमीन है जब तक बनविभाग स्वीकृति नहीं देगा तब तक मुख्य संर्पक बनाने के लिए समस्या है ।
डबल इंजन की सरकार में अगर वनविभाग मुख्य संर्पक मार्ग से जोड़ने के लिए स्वीकृत नहीं देता है तो इसके जिम्मेदार बड़ा बड़ा विकास का दावा ठोकने वाले संसदीय क्षेत्र की जनता माने या अधिकारियों की लापरवाही माने।
जनता चुनती है जनप्रतिनिधि:जनता इसी लिए अपने जनप्रतिनिधियों का चुनाव करती है की हमारे समस्या को सरकार से लेकर जिम्मेदार अधिकारियों के बिच में रखकर समस्या से निजात दिलाने के साथ ही मुख्य विकास की धारा से जनप्रतिनिधि जोड़ेंगे।
लेकिन महराजगंज में मुख्य विकास की धारा से बनग्रामीणो को जोड़ने के नतीजा बेसिफर नकल रहा है ।जिसका नजारा भारत सरकार के केंद्रीय वित्त राज्यमंत्री के रहते हुए भी 11 माह में बनग्राम मुख्य संर्पक मार्ग से नहीं जुड़ सका।जब की प्रदेश मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शिलान्यास भी किया है ।बजट की स्वीकृति भी है ।