तेंदूआ के चपेट में आया दशरथपुर पड़रहवा का युवक घायल: सूचना पर पंहुचे बनक्षेत्राधिकारी लक्ष्मीपुर:सरसों का खेत बनाया आशियाना-गांव में शादी ग्रामीणों में भय, नार्थ चौंक रेंजर बोले बन सुरक्षा कर्मी मौके पर मौजूद
महराजगंज जनपद के चौक रेंज के ग्राम पंचायत दशरथपुर पड़रहवा का रहने वाला एक युवक तेंदूआ के चपेट में आ जाने से घायल हो गया। सूचना मिलते लक्ष्मीपुर बनक्षेत्राधिकारी मौके पर पंहुच गए। घायल युवक सीएचसी लक्ष्मीपुर इलाज के लिए भेजवाने के साथ ही बनक्षेत्राधिकारी नार्थ चौक को सूचना देने के साथ बनकर्मियो को तेंदूआ व ग्रामीणों की सुरक्षा के लिए लगा दिया है । लेकिन तेंदूआ सरसों के खेत में अपना आशियाना बनाकर रूका हैं । जिससे ग्रामीणों में भय व्याप्त है ।
नार्थ चौंक रेंज के ग्राम पंचायत दशरथपुर टोला पड़रहवा में रविवार को दिन में तेंदुआ के चपेट में आ जाने से बुध ई यादव पुत्र रामचंद्र 35 वर्ष घायल हो गए। ग्रामीणों जिसकी सूचना बनक्षेत्राधिकारी लक्ष्मीपुर के के गुप्त को सूचना दिया। सूचना मिलते बनक्षेत्राधिकारी लक्ष्मीपुर बनकर्मियो के साथ मौके पर पंहुच गए।
घायल युवक सीएचसी लक्ष्मीपुर इलाज के लिए ग्रामीणों से भेजवाया।इलाज के बाद युवक घर वापस चला गया। लेकिन तेंदूआ सरसों के खेत में रुका हुआ है ।गांव में किसी के घर पर शादी है जिससे गांव के लोगों में भय है ।
इस संबध बनक्षेत्राधिकारी लक्ष्मीपुर के गुप्त का कहना है ग्रामीणों को मना कर दिया गया है कि उधर न जाए । बनविभाग की टीम लगाने के साथ ही नार्थ चौंक रेंजर को सूचना दे दिया गया है। शाम होते ही वह जंगल में वापस चला जाएगा।
जब की नार्थ चौंक रेंजर आरपी सिंह का कहना है की मौके पर बनविभाग की टीम ग्रामीणों व तेंदूआ की सुरक्षा के लिए लगाया गया है ।किसी भी प्रकार का समस्या नहीं होगा।