EWS,आय जाति निवास प्रमाणपत्र का सैकड़ों आवेदन नौतनवा तहसील में लटका:उपजिलाधिकारी व तहसीलदार के डिजिटल हस्ताक्षर के अभाव में नही हो रहा जारी-प्रमाण पत्र के अभाव में   युवाओं का भविष्य अधर में लटक..

गजेन्द्र नाथ पांडेय-पूर्वांचल निष्पक्ष खबर अब तक तक

यूपी के महराजगंज जनपद के नौतनवा तहसील के उपजिलाधिकारी व तहसीलदार का स्थानांतरण हो जाने से तमाम युवाओं समेत शासन से मिलने वाले लाभ के लाभार्थी पात्रता के लिए किए गये आवेदन नौतनवा तहसील में लटक गया है ।प्रमाण पत्र जारी कराने के लिए आनलाइन कर आवेदक नौतनवा तहसील के लिए उपजिलाधिकारी नौतनवा व तहसीलदार नौतनवा की नियुक्ति को लेकर राह ताक रहे हैं । जिससे समय प्रमाण पत्र जारी हो सके ।

जनपद के नौतनवा तहसील में तमाम युवाओं ने आय जाति निवास व EWS जारी कराने के लिए आनलाइन आवेदन किया है ।लेकिन नौतनवा तहसील से उपजिलाधिकारी व तहसीलदार का स्थानांतरण हो गया है । नौतनवा तहसील में उपजिलाधिकारी समेत तहसीलदार की नियुक्ति न हो पाने से डिजिटल हस्ताक्षर के अभाव में प्रमाण पत्र जारी नहीं हो पा रहा है ।

तमाम विद्यार्थी परीक्षा फार्म का आवेदन, कालेज में प्रवेश लेने, नौकरी के लिए परीक्षा में शामिल होने,किसान सम्मानिधि, विधवा व बृद्वा पेंशन प्राप्त करने के लिए नौतनवा तहसील के क्षेत्र के सैकड़ो लोगों ने पोर्टल पर आनलाइन आवेदन किया है । लेकिन उपजिलाधिकारी व तहसीलदार का डिजिटल हस्ताक्षर व नियुक्ति न होने तमाम युवाओं का भविष्य अधर में लटक सकता है । चूंकि परीक्षा में शामिल व कक्षा में प्रवेश लेने के लिए एक निर्धारित समय होता है । आय जाति निवास प्रमाणपत्र व EWS को लेकर सैकड़ों लोग चक्कर लगा रहे हैं।

नौतनवा तहसील में उपजिलाधिकारी व तहसीलदार की नियुक्ति को लेकर जिले जिम्मेदार अधिकारी समेत जनप्रतिनिधि मौन है ।

Leave a Comment