व्यक्तिगत शौचालय के मामले में निवर्तमान प्रधान समेत सचिव को 1795450 रिकवरी की नोटिस : यूपी महराजगंज के लक्ष्मीपुर ब्लाक का मामला

पूर्वांचल बुलेटिन निष्पक्ष खबर अब तक यूपी महराजगंज

व्यक्तिगत शौचालय के मामले में निवर्तमान प्रधान समेत सचिव को 1795450 रिकवरी की नोटिस : यूपी महराजगंज के लक्ष्मीपुर ब्लाक का मामला
— ग्राम पंचायत बहोरपुर में एक ही परिवार के दो शौचालय देख 14 का कर दिया भुगतान



लक्ष्मीपुर क्षेत्र के ग्राम पंचायत बहोरपुर में व्यक्तिगत शौचालय को लेकर गांव के नुरुल्लाह खान ने जिलाधिकारी को शिकायत में भारी अनियमितता का आरोप लगाया था।मामले को गंभीरता से लेते हुए जिलाधिकारी कार्यालय के निर्देश पर 27 सितम्बर 2023 के क्रम में जिला दिव्यांगजन सशक्तिकरण अधिकारी ने स्थलीय निरीक्षण कर आख्या प्रस्तुत करने का निर्देश दिया गया था।


31 जनवरी 2024 में प्रस्तुत आख्या निवर्तमान ग्राम प्रधान बहोरपुर द्वारा 136 व्यक्तिगत शौचालय को पूर्ण कराते 16 लाख 32 हजार की धनराशि का दुरूपयोग कर धन आहरित किया गया है।वहीं दूसरे मामले 7 अदद सोलर लाइट की धनराशि 1लाख 63 हजार चार सौ पचास रूपए व हैडपम्प रिबोर, मरम्मत के संदर्भ में दुरूपयोग पाया गया।वही तात्कालीन ग्राम प्रधान द्वारा नियम की धज्जियां उड़ाते हुए दो शौचालय के स्थान 14 शौचालय का एक ही परिवार में भुगतान दिखाया गया है।

इसी तरह कुल 136 शौचालय के मामले में पूर्व प्रधान की भूमिका सवालों के घेरे में है। इस मामले में जांच अधिकारी दिव्यांगजन सशक्तिकरण अधिकारी शांत प्रकाश श्रीवास्तव ने बताया कि लक्ष्मीपुर क्षेत्र बहोरपुर गांव की रिपोर्ट जिलाधिकारी को सौप दी गई है।जिलाधिकारी के कारण बताओ नोटिस में व्यक्तिगत शौचालय व सोलर लाइट में 1795450 रूपये का आधा 897725 रूपये तत्काल ग्राम निधि में जमा करने का निर्देश दिया गई है।इस संदर्भ में बीडीओ लक्ष्मीपुर अमित कुमार मिश्र ने बताया कि संवधित को नोटिस को रिसीव करा दिया गया है।

Leave a Comment