सांसद प्रवीण निषाद ने अपने आवास पर किया प्रेस वार्ता गिनाई बीजेपी सरकार की उपलब्धियां
पूर्वांचल बुलेटिन निष्पक्ष खबर
रिपोर्ट – सैय्यद शफीकुरहमान संतकबीरनगर
समाज के सभी वर्गों का बीजेपी सरकार में हुआ कल्याण – सांसद प्रवीण निषाद
संतकबीरनगर। जनपद में भारतीय जनता पार्टी की सरकार में सभी वर्गों का कल्याण हुआ है बिना किसी भेदभाव के सरकार की विभिन्न महत्वाकांक्षी योजनाओं का लाभ समाज के सभी तपके के लोगों को मिला है इन विकास कार्यों के दम पर एक बार फिर मोदी सरकार बनने जा रही है उक्त बाते आज सांसद प्रवीण निषाद ने अपने आवास पर प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए सरकार की उपलब्धियो को बताया।
इस दौरान उन्होंने कहा कि मोदी की गारंटी के दम पर इस बार लोकसभा चुनाव में 400 से अधिक सीटों पर बीजेपी का परचम लहरायेगा। उन्होंने कहा कि सबका साथ सबका विकास के नारे के दम पर और देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की विकास परख योजनाओं से सभी का निरंतर कल्याण हुआ है और जनता एक बार फिर आशा भरी निगाहों से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ओर देख रही है और इस लोकसभा चुनाव में जनता द्वारा बीजेपी सरकार को अपार समर्थन मिलने जा रहा है। उन्होंने कहा कि बीजेपी सरकार में ही करमैनी घाट तक 5 करोड़93 लाख NHI द्वारा सड़क पास कराया गया।
अटल स्टेशन के तहत खलीलाबाद स्टेशन के लिए 9करोड़ 80 लाख पास किया गया, 7 करोड़ मगर स्टेशन के लिए अंडरपास के लिए 5 करोड़, बालू शासन पुल के लिए 4 करोड़ 80 लाख रुपए पास कराया गया। उन्होंने कहा कि लगातार जनपद में ऐसे तमाम विकास कार्यो को अमली जामा पहनाते हुए जमीन पर उतारा गया। उन्होंने कहा कि जनता का आशीर्वाद मिला तो मेरे कार्यकाल में जो विकास मुझसे छूट गया है उसे भी पूरा किया जायेगा।