बांसी तहसील सभागार में संर्पूण तहसील समाधान दिवस आयोजित: उपजिलाधिकारी ने सुना फरियाद

मोहम्मद अयूब-जिला संवाददाता सिद्वार्थनगर

बांसी-स्थानीय तहसील सभागार में शनिवार को उपजिलाधिकारी कुणाल की अध्यक्षता  व नायब तहसीलदार देवेंद्र मणि त्रिपाठी तथा   बिन्द्रेश गुप्ता की उपस्थिति में संपूर्ण समाधान दिवस कार्यक्रम शनिवार को संपन्न हुआ।


  शनिवार को आयोजित संपूर्ण समाधान दिवस में विभिन्न विभागों से संबंधित कुल 35 मामलें पेश हुए, जिनमें से मात्र तीन प्रकरण का ही मौके पर निस्तारण हुआ। उपजिलाधिकारी कुणाल ने पूर्व में आयोजित समाधान दिवस में प्राप्त मामलों के निस्तारण की समीक्षा कर आवश्यक निर्देश दिया।

विभिन्न विभागों से संबंधित आई शिकायतों में सर्वाधिक 12 मामले राजस्व विभाग से संबंधित रहे। विकास से 04 , पुलिस से 06, विद्युत से 04, आपूर्ति से 05, समाज कल्याण, जलनिगम, सरजू नहर तथा नगरपालिका से संबंधित भी एक- एक प्रार्थना पत्र प्रस्तुत हुए। कुल तीन प्रकरण का मौके पर निस्तारण हो सका, शेष मामलों को उभय पक्षों की उपस्थिति में गुणवत्ता पूर्ण निस्तारण के निर्देश के साथ संबंधित विभाग के अधिकारियों व प्रतिनिधियों को सौंपा गया। इस दौरान विजय सिंह बीडिओ खेसरहा, चन्द्रभान उपाध्याय मिठवल तथा लालजी शुक्ला बीडिओ बांसी के अतिरिक्त सभी विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।
   

Leave a Comment