मुख्य विकास अधिकारी जयेंद्र कुमार द्वारा नौगढ़ ब्लॉक के नगर पालिका परिषद के वार्ड अनूपनगर मे नियमित टीकाकरण एवं ग्रामीण स्वास्थ स्वच्छता एवं पोषण दिवस कार्य का औचक निरीक्षण विश्व स्वास्थ्य संगठन के एसएमओ एवं यूनिसेफ की टीम के साथ किया गया ।
निरीक्षण के समय ए.एन.एम. बन्दना श्रीवास्तव, आशा रेहाना खातून,आंगनबाड़ी सीमा, उपस्थित मिली । एएनएम बन्दना श्रीवास्तव के पास अपडेट ड्यू लिस्ट उपलब्ध नहीं मिली, एएनएम द्वारा माइक्रो प्लान के अनुसार सत्र भी नहीं किया जा रहा था । सत्र में लॉजिस्टिक्स जैसे एचआईवी /सिफलिस किट , हीमोग्लोबिन , मीटर स्टेथोस्कोप, यूरिन किट उपलब्ध न होने पर भी इनके द्वारा जांच को टैली शीट में दिखाया गया था ।
इसके द्वारा एमसीपी कार्ड नहीं भरा जा रहा था और टीकाकरण के बाद दिए जाने वाले चार संदेशों को भी नहीं दिया जा रहा था, आंगनबाड़ी सीमा के पास इन्फैंटोमीटर, स्टेडियोमीटर, वजन नापने की मशीन उपलब्ध नहीं मिले , ग्रामीण स्वास्थ्य एवं पोषण दिवस के सत्र पर श्री संतोष शर्मा सुपरवाइजर द्वारा विजिट नहीं किया । जिस सम्बन्ध में मुख्य विकास अधिकारी द्वारा नाराजगी जताते हुए कार्य को ठीक करने के निर्देश दिये गये।
इस अवसर पर एसएमओ डब्ल्यू एच ओ डॉक्टर केतूल चौधरी, डीएमसी यूनिसेफ अमित शर्मा, बीएमसी यूनिसेफ अयाज अहमद आदि उपस्थित रहे।