ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन तहसील ईकाई का सेरियावा में बैठक संपन्न

सैय्यद शफीकूरहमान की रिपोर्ट संतकबीरनगर

   संतकबीरनगर। सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र सेमरियावां की सभागार में ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन तहसील इकाई खलीलाबाद की एक मासिक बैठक संपन्न हुई। बैठक में ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन के जिला आडीटर सुभाष मणि त्रिपाठी मुख्य अतिथि, मंडल वरिष्ठ उपाध्यक्ष जफीर करखी विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। बैठक की अध्यक्षता तहसील अध्यक्ष अतहरूल बारी नेकिया।

बैठक में सभी सदस्यों के द्वारा संगठन की गतिशीलता में तेजी लाने, पत्रकारों की समस्याओं, संगठन की उपलब्धियों, तहसील स्तर के पत्रकारों को मान्यता दिलाना आदि विषयों पर गंभीरता पूर्वक चर्चा की गई। इस अवसर पर मुख्यातिथि सुभाष मणि त्रिपाठी ने अपने संबोधन ने कहा कि ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन के सभी सदस्यों के सुख-दुख में संगठन मजबूती के साथ खड़ा रहेगा। जिलाध्यक्ष सौरभ त्रिपाठी द्वारा जिले व तहसील स्तर के सदस्यों से टेलीफोनिक वार्ता कर संगठन के क्रिया कलापों पर जानकारी समय समय पर प्राप्त की जाती हैं।

बैठक में उपस्थित सदस्यों द्वारा उठाई गई बातों पर उन्होंने उपस्थित पधाधिकारियो/सदस्यों को आश्वस्त करते हुए कहा कि सभी बिंदुओं पर गंभीरता पूर्वक विचार करते हुए संगठन के तेज तर्रार जिलाध्यक्ष सौरभ त्रिपाठी को बैठक की प्रगति रिपोर्ट दिया जाएगा। जिससे की संगठन की गतिविधियों में जहा कही किसी प्रकार की अवरोध आ रही है उस पर आवश्यक कदम उठाया जाए।

विशिष्ट अतिथि मंडल वरिष्ठ उपाध्यक्ष जफीर करखी ने कहा कि जनसमस्याओं को उठाने के लिए हम सबको जिम्मेदारियां निभानी होंगी। विवादित खबरों से बचें। पुख्ता सबूत के साथ खबर लिखिए।

सभी खबर पढ़ें


इस अवसर पर तहसील इकाई के अध्यक्ष अतहरूल बारी, अतीक अहमद, गिरीश चन्द्र गुप्ता, गंगेश्वर मिश्रा, सत्यप्रकाश वर्मा, नूर आलम सिद्दीकी, जहीर शफीकूरहमान अहमद, इंद्रजीत यादव, टीएच सिद्दीकी, कमरे आलम अंसारी, शफीक अहमद, इजहार अहमद शाह, जावेद अहमद,एजाज अहमद, खुर्शीद अहमद, नसीम अहमद, मुकेश कुमार श्रीवास्तव आदि मौजूद रहे। कार्यक्रम का संचालन मंडल प्रवक्ता/ मीडिया प्रभारी मुहम्मद परवेज अख्तर ने किया।

Leave a Comment