सिद्धार्थनगर 02 मार्च 2024।
मुख्यमंत्री, उ0प्र0 सरकार के योगी आदित्यनाथ द्वारा 79000 नवनिर्मित अन्नपूर्णा भवन का लोकार्पण तथा ई-वेइंग स्केल लिंक्ड ई-पास मशीनों के माध्यम से खाद्यान्न वितरण का शुभारम्भ वर्चुवल रूप से लोक भवन सभागार लखनऊ से किया गया।
जिसका लाइव प्रसारण सूचना एवं जन सम्पर्क विभाग उ0प्र0 लखनऊ द्वारा उपलब्ध कराई गई एल0ई0डी0 वैन के माध्यम से जनपद सिद्धार्थनगर के ग्राम पंचायत भगवानपुर विकास खण्ड वर्डपुर तहसील नौगढ़ में मुख्य अतिथि विधायक कपिलवस्तु श्यामधनी राही, मुख्य विकास अधिकारी जयेन्द्र कुमार व लाभार्थियों की उपस्थिति में देखा गया।
इस अवसर पर मुख्यमंत्री, उ0प्र0 सरकार योगी आदित्यनाथ ने कहा कि कोरोना जैसी महामारी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के मार्गदर्शन में पूरे देश वासियों को निःशुल्क टीका और इलाज मुफ्त हुआ। भारत में उत्तर प्रदेश सबसे बड़ी आबादी वाला राज्य होने के कारण एक बड़ी चुनौती थी फिर प्रदेश सरकार द्वारा बड़े ही धैर्य से अपने प्रदेश वासियों को इससे सुरक्षित और निःशुल्क दवायें उपलब्ध करायी गयी।
प्रदेश में लगभग 79000 उचित दर दुकानें स्थापित की गयी जिसके माध्यम से प्रदेश के 15 करोड़ जनता इसका लाभ उठा रहे हैं। प्रधानमंत्री जी द्वारा कोरोना काल से ही निःशुल्क खाद्यान्न उपलब्ध कराया जा रहा है। यह कार्य ग्राम्य विकास विभाग और खाद्य एवं रसद विभाग के सौजन्य से हो रहा है दोनो विभागों के लोगों को धन्यवाद ज्ञापित किया।
इस खबर को भी पढ़ें
प्रदेश के नौजवानों को पारदर्शी तरीके से मिशन रोजगार के माध्यम से रोजगार उपलब्ध कराकर समृद्ध बनाया जा रहा है।डबल इंजन की सरकार देश के विकास के लिए कटिबद्ध है।मुख्य अतिथि विधायक कपिलवस्तु श्यामधनी राही द्वारा अन्नपूर्णा भवन का फीता काटकर उद्घाटन किया गया। विधायक कपिलवस्तु ने कहा कि मुख्यमंत्री द्वारा अन्नपूर्णा योजना के अन्तर्गत सभी पात्र लाभार्थियों को खाद्यान्न का लाभ प्राप्त हो रहा है।
सिविवि में फाइनेंसियल अवेयरनेस एंड इन्वेस्टमेंट प्रोग्राम का हुआ आयोजन
प्रधानमंत्री एवं मुख्यमंत्री जी के नेतृत्व में अन्तिम पायदान पर जो गरीब व्यक्ति हैं उनको विभिन्न योजनाओं के माध्यम से लाभान्वित किया जा रहा है। जिनके पास घर नहीं है उनको आवास, शौचालय, निःशुल्क गैस कनेक्शन आदि उपलब्ध कराकर समृद्ध बनाया जा रहा है। खाद्यान्न वितरण में जो शिकायतें प्राप्त होती थी अब ई-वेइंग स्केल लिंक्ड ई-पास मशीनों के माध्यम से खाद्यान्न वितरण होने से पूरा खाद्यान्न लाभार्थियों को प्राप्त होगा।
मुख्य विकास अधिकारी जयेन्द्र कुमार ने कहा कि पूरे जनपद में 80 अन्नपूर्णा भवन बन रहे हैं लगभग 25 और दुकानें बनकर तैयार होने वाली हैं। राशन की दुकानों पर कार्डधारक द्वारा अंगूठा लगाने पर जितना राशन मिलता था उतना ही ई-वेइंग स्केल लिंक्ड ई-पास मशीनों के माध्यम से खाद्यान्न मिलेगा, इसमें किसी प्रकार की घटतौली नहीं होगी। मनरेगा योजना के अन्तर्गत अन्नपूर्णा भवन का निर्माण हो रहा है। यह कार्य बहुत ही सराहनीय है। कार्यक्रम का संचालन ए0डी0ओ0 कोआपरेटिव अम्बरीश यादव द्वारा किया गया।
इस अवसर पर डी0सी0 मनरेगा रविशंकर पाण्डेय, जिला पूर्ति अधिकारी देवेन्द्र प्रताप सिंह, खण्ड विकास अधिकारी बर्डपुर सुरेश कुमार मौर्या, पूर्ति निरीक्षक बर्डपुर विंध्यवासिनी श्रीवास्तव, सन्तोष यादव, सचिव राजदीप मिश्रा, ग्राम प्रधान प्रतिनिधि बैतुल्लाह खान, सहित तमाम लोग उपस्थित थे।