एक वर्ष बाद ही टूट गई पीडब्लूडी की सड़क: गुणवत्ता को लेकर सख्त फरमान का खुला पोल-निर्माणाधीन कार्यदाई संस्था व लोक निर्माण विभाग सिद्वार्थनगर का हाल

अजय उपाध्याय ब्यूरो-पूर्वांचल बुलेटिन निष्पक्ष खबर अब तक सिद्वार्थनगर

*एक वर्ष बाद ही टूट गयी पीडब्लूडी सड़क*

डुमरियागंज तहसील क्षेत्र के सेंट थॉमस से रेहरा पुल तक जाने वाली पीडब्लूडी सड़क एक वर्ष बाद ही टूटने लगी।मिली जानकारी के अनुसार सरयू नहर बांध पर बनी यह सड़क दर्जनों गांवों को जोड़ती है। सड़क निर्माण के बाद ग्रामीणों में आवागमन की सहजता को लेकर काफी प्रसन्नता और उत्साह देखा जा रहा था।जो एक साल पूरा होने के बाद ही सड़क की बदहाली देख पूरी तरह से खत्म हो गया।


सेंट थॉमस स्कूल पुल से रेहरापुल तक जाने वाली सड़क लगभग 5 किलोमीटर की है। वर्षों के इंतजार के बाद बनी सड़क राहगीरों और क्षेत्र वासियों के लिए काफी महत्वपूर्ण है।लेकिन वर्तमान समय में इसकी जर्जर अवस्था सड़क निर्माण समय की गुणवत्ता को आइना दिखा रहा है।

क्षेत्रिय लोगों का कहना है कि वर्षा के दिनों में यह मार्ग जल जमाव के चलते धीरे-धीरे बड़े गड्ढो में बदल जाएगा। ग्रामीणों का संबंधित विभाग की जिम्मेदारों से अपील है कि समय रहते इस मार्ग की मरम्मत किया जाए।

जिससे वर्षा के दिनों में राहगीरों और ग्रामीणों को आवागमन में सहजता हो। इस संबंध में क्षेत्रीय लोक निर्माण विभाग के अवर अभियंता ने बताया कि जहां-जहां सड़क टूटी है इसका जल्द ही मरम्मत कराया जाएगा। जिस किसी प्रकार का यातायात में व्यवधान न उत्पन्न हो।

जिला सवाददाता- मोहम्द अयूब सिद्धार्थनगर।

Leave a Comment