राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ ने बीएसए को सौंपा ज्ञापन

अजय उपाध्याय की रिपोर्ट सिद्वार्थनगर

*राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ ने बीएसए को सौंपा ज्ञापन*
सिद्धार्थनगर: राष्ट्रीय शैक्षणिक महासंघ के बैनर तले मंगलवार को शिक्षकों ने बीएसए को मांगों को लेकर ज्ञापन सौंपा। इसमें जोगिया बीआरसी पर तैनात कम्प्यूटर आपरेटर पर पैसा लेकर बीआरसी से ही कई शिक्षकों की ड्यूटी लोकसभा चुनाव में हटाने का आरोप लगाया है। साथ ही चेतावनी दी कि यदि आपरेटर के खिलाफ सख्त कार्रवाई नहीं की गई तो संगठन वृहद आंदोलन किया जाएगा।


बीएसए को सौंपे गए ज्ञापन में कहा कि कम्प्यूटर आपरेटर ने रिश्वत लेकर कई कर्मचारियों की ड्यूटी बीआरसी से ही काट कर सूची फ्रीज करके खंड शिक्षा अधिकारी की आेर से शपथ पत्र के साथ निर्वाचन कार्यालय सिद्धार्थनगर को भेज दिया है। यह लोकसभा चुनाव के सापेक्ष एक सुनियोजित षड्यंत्र है,जो की एक जघन्य विभागीय कुकृत्य एवं साजिश है। 

ज्ञापन में कहा गया है कि कई प्रकार की समस्याओं का सामना करने वाले महिला एवं पुरुष कर्मचारी लाइन लगाकर ड्यूटी कटवाने के लिए मुख्य विकास अधिकारी कार्यालय के सामने अक्सर देखे जा सकते हैं, वहां पर एक कंप्यूटर आपरेटर ने एक खंड शिक्षा क्षेत्र में इतनी बड़ी धांधली करके ये साबित कर दिया कि भ्रष्टाचार का कोई अंत नहीं।

पदाधिकारियों ने बीएसए से कहा कि राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ किसी भी प्रकार के भ्रष्टाचार का पूर्णतया विरोध करता है और सत्यनिष्ठा के साथ कार्य करने के अपने सिद्धांत पर अटल है। इस दौरान जिला अध्यक्ष-प्रदेश संयुक्त मंत्री आदित्य शुक्ल, जिला महामंत्री पंकज त्रिपाठी, जिला कोषाध्यक्ष अभय सिंह ,उपाध्यक्ष जेपी गुप्ता ,मनोज त्रिपाठी,आनंद पांडे , राकेश पांडेय,अंजनी झा, धर्मेंद्र श्रीवास्तव समेत अन्य पदाधिकारी मौजूद रहे।



जिला सवाददाता- मोहम्द अयूब सिद्धार्थनगर।

Leave a Comment