बस्ती ताइक्वांडो एसोसिएशन एवं प्रैक्सिस विद्यापीठ रुधौली के सौजन्य से ताइक्वांडो कलर बेल्ट प्रमोशन प्रतियोगिता सकुशल हुई संपन्न

बस्ती ताइक्वांडो एसोसिएशन एवं प्रैक्सिस विद्यापीठ रुधौली के सौजन्य  से ताइक्वांडो कलर बेल्ट प्रमोशन प्रतियोगिता सकुशल हुई संपन्न

पूर्वांचल बुलेटिन निष्पक्ष खबर
ब्यूरो रिपोर्ट सिद्धार्थ शुक्ला बस्ती

बीते कुछ ही दिनों में भारत के सबसे कठिन मानी जाने वाली परीक्षा आईआईटी जेईई मेंस में प्रैक्सिस विद्यापीठ रुधौली में शिक्षार्थ कक्षा 12 के विद्यार्थियों में जयशंकर पांडेय ने 93.6 परसेंटाइल प्राप्त कर व राजन गुप्ता ने 81.3 परसेंटाइल एवं प्रियांशु द्विवेदी ने 78 परसेंटाइल बिना किसी कोचिंग के स्वयं तथा विद्यालय की पढ़ाई से ही परीक्षा में स्थान पाकर सिर्फ विद्यापीठ का ही नहीं बल्कि पूरे भारत में ऐसे युवाओं ने संदेश दिया है कि जो ग्रामीण परिवेश में आते हैं और सीमित संसाधनों की वजह से बड़े-बड़े लक्ष्यों को भेदना मुश्किल रहता है ऐसी स्थिति में उन्होंने ऐसा कीर्तिमान रचा यह उप्र के इतिहास में गौरव का विषय है।




बस्ती। जनपद में ताइक्वांडो एसोसिएशन की तरफ से सचिन हिमप्रीत सिंह एवं खेल प्रशिक्षक सोहेल खान के दिशा निर्देशन में प्रतियोगिता का आयोजन कराया गया। जिसमे प्रैक्सिस विद्यापीठ रूधौली पर बच्चों को प्रमोशन हेतु फाइट कराया गया जिसमें 25 बच्चों ने प्रतियोगिता में प्रतिभाग करते हुए व्हाइट बेल्ट से येलो बेल्ट की उपाधि प्राप्त की उक्त विद्यार्थी अब ताइक्वांडो एसोसिएशन के द्वारा येलो बेल्ट हेतु प्रमाणित किया जाएंगे इस उपलब्धि पर संस्था के प्रबंधक सुशांत कुमार पांडेय ने बताया की विद्यालय के द्वारा न सिर्फ गुणवत्ता पूर्ण शिक्षा दी जाती है बल्कि ऐसी प्रतियोगिताएं भी कराई जाती है।

जिससे बच्चों के अंदर शिक्षा के साथ-साथ उनके मानसिक और शारीरिक स्तर का भी विकास हो सके और इससे  बच्चों को एक सही भविष्य निर्धारण में मदद मिल सकेगी, प्रतियोगिता में 40 में से 25 बच्चों को येलो बेल्ट की उपाधि प्राप्त हुई। छोटे कस्बों और गांव से निकले इन बच्चों को ताइक्वांडो जैसी खेल में सम्मिलित कराकर प्रैक्सिस विद्यापीठ रुधौली का उद्देश्य है कि ऐसे ग्रामीण परिवेश के युवाओं को भी ऐसे खेल में प्रतिभाग करने का मौका मिले जिससे वह आगे चलकर प्रदेश एवं देश का नाम रोशन कर सके इन बच्चों में 
1 लक्ष्य पटेल
2 शाहबाज खान
3 नितेश यादव
4 अरुण सिंह
5 तन्मय शर्मा
6 आयुष सिंह लोधी
7 बृजभूषण
8 आशीष गुप्ता
9 अमरमणि पांडेय
10 अनीश गुप्ता
11 वेदांत शर्मा
12 दीपा गौड़
13 साक्षी यादव
14 अनुष्का गुप्ता
15 सौम्या पांडेय
16 मुस्कान चौधरी
17 वर्तिका पटेल
18 आराध्या यादव
19 श्रद्धा सोनी
20 अनन्या गौड़
21 शजीदा चौधरी
22 अनन्या यादव
23 मुस्कान यादव
24 मदीहा खातून
25 जानवी पासवान
26 रिया शर्मा
27 आरोही श्रीवास्तव
28 सादिया खातून
29 बुशरा रहमान शामिल रहे।



कार्यक्रम को सफल बनाने में संस्था के प्रधानाचार्य श्री पंकज शर्मा खेल प्रशिक्षक सुहेल कुमार खेल कोऑर्डिनेटर अवधेश भट्ट एवं कार्यक्रम संरक्षक अभिषेक कुमार त्रिपाठी एवं विक्की द्विवेदी  का योगदान रहा।

Leave a Comment