*सरकारी जमीन पर बने मकान, दुकान पर गरजा बुलडोजर*
नगर पंचायत कपिलवस्तु के अस्पताल के बगल में कुछ लोगो द्वारा सरकारी जमीन पर कई वर्षो से कब्जा किया गया था जिस पर मकान दुकान बने हुए थे जिला प्रशासन की टीम ने आज अवैध रूप से सरकारी जमीन पर बने मकान,दुकान पर बुलडोजर चलवाकर धवस्त करा दिया गया।
नगर पंचायत कपिलवस्तु के अस्पताल के बगल में कई वर्षो से कुछ लोग अपना मकान दुकान बनाए हुए थे जिसका मुकदमा भी चल रहा था आज तहसील प्रशासन ने तहसीलदार के नेतृत्व में राजस्व टीम के साथ साथ नगर पंचायत के कर्मियों ने सरकारी भूमि नवीन परती पर बने मकान,दुकान को बुलडोजर से गिरा कर ध्वस्त कर दिया गया और अवैध कब्जेदारों को चेताया गया कि पुन: अवैध कब्जा किए जाने पर बिना नोटिस सीधे मुकदमा दर्ज कराने की सख्त कार्रवाई होगी।
- *देवरिया डिपो में संविदा चालक भर्ती के लिए आवेदन शुरू✍️
- पेंशनरों की सेवाओं का देश की बुनियाद में अहम योगदान: डीएम
*विकास भवन स्थित गांधी सभागार में पेंशनर्स दिवस का हुआ* - *गेंदे के फूल की खेती से खुलेगी समृद्धि का द्वार:कृर्षि व्यवसायिक खबर👈✍️
- वित्तविहीन शिक्षकों का दुःख समझने वाला कोई नही : देशबन्धु✍️
- संगठित होकर करें समाज की मदद : बक्शी
तहसीलदार देवेंद्र कुमार त्रिपाठी ने बताया कि गांव की सरकारी भूमि पर चार लोगों द्वारा मकान बनाकर कब्जा कर लिया गया था। इसे हटाने का नोटिस दिए जाने के बाद भी अवैध कब्जा नहीं हटाया गया।इसकी जानकारी के बाद बर्डपुर में पहुंची टीम द्वारा पैमाइश कराने के बाद सरकारी भूमि पर हुए अवैध कब्जे को जेसीबी मशीन लगाकर ढहाने की कार्रवाई की गई।
उन्होनें बताया कि तहसीलदार कोर्ट द्वारा दिए गए फैसले के चार लोगो के खिलाफ़ कार्यवाही की जा रही है आलोक रंजन और जाहिदा खातून का मकान ध्वस्त करा दिया गया है और जयंत्री प्रसाद के मामले में फैसला हो गया है इनको जल्दी ही नोटिस भेजा जायेगा और असरार का कोर्ट में बहस होना बाकी है जिससे अभी दो ही लोगो पर कार्यवाही की गई है।
इस अवसर पर नायब तहसीलदार विजय श्रीवास्तव,राजस्व निरीक्षक शीतल प्रसाद द्विवेदी,अधिशाषी अधिकारी नवीन कुमार सिंह,हल्का लेखपाल दुर्गेश पांडेय, रामशंकर यादव,देवेंद्र त्रिपाठी,विनय पाण्डेय, अवनीश त्रिपाठी,बड़े बाबू सूरज प्रताप सिंह,सोनू,सर्वजीत सहित अनेकों लोग मौजूद रहे।
जिला प्रशासन द्वारा आज अगर पंचायत में सरकारी जमीन पर किए अवैध कब्जे को बुलडोजर से गिराए जाने से कई और लोग जिन्होंने सरकारी जमीन पर अवैध रूप से कब्जा कर घर मकान,दुकान बनाए हुए है उनमें हड़कंप मच गया है।
कई नगर वासियों का कहना है कि नगर क्षेत्र में जितने भी लोग अवैध रूप से सरकारी जमीन पर कब्जा कर घर मकान,दुकान बनाए हुए है उस पर भी जिला प्रशासन को ध्यान देना चाहिए और कार्यवाही होनी चाहिए। यहां कई दर्जन लोग सरकारी जमीन पर अवैध रूप से कब्जा किए हुए है।
जिला सवाददाता- मोहम्द अयूब सिद्धार्थनगर।