देवरिया जनपद की पुलिस ने किया बड़ा कार्रवाई – देखे पुलिस के कार्यवाही का हाल

 

देवरिया जनपद की पुलिस ने किया बड़ा कार्रवाई – देखे पुलिस के कार्यवाही का हाल 

एसओजी देवरिया व थाना तरकुलवा पुलिस द्वारा लूट की घटना का किया गया अनावरण, 03 अभियुक्त गिरफ्तार घटना में प्रयुक्त तमंचा मय कारतूस बरामद

[youtube https://www.youtube.com/watch?v=iZM3ZXN70do]

[youtube https://www.youtube.com/watch?v=mGfHobzcIu4]

पुलिस अधीक्षक जनपद देवरिया द्वारा “अपराध की रोकथाम व अपराधियों की गिरफ्तारी” के संबंध में चलाये जा रहे अभियान/निर्देश के क्रम में पुलिस अधीक्षक जनपद देवरिया के निर्देशन व अपर पुलिस अधीक्षक देवरिया के पर्यवेक्षण व क्षेत्राधिकारी नगर देवरिया के कुशल नेतृत्व में दिनेश कुमार मिश्रा थानाध्यक्ष तरकुलवा मय हमराह पुलिस बल व एस0ओ0जी0 टीम देवरिया द्वारा मुखबिर खास की सूचना पर विभिन्न लूट के अपराधों में शामिल अभियुक्तगण 1. साहिल अंसारी उर्फ अज्जू उर्फ सोनूपुत्र शाबिर अंसारी उम्र करीब 24 वर्ष साकिन करमैनी प्रेमवलिया थाना कसया जनपद कुशीनगर को अवैध तमंचा व कारतूस के साथ अभियुक्त 2. प्रकाश कुमार प्रसाद पुत्र छोटेलाल प्रसाद उम्र करीब 19 वर्ष साकिन बलियवां मुसहरी टोला थाना पटहेरवा जनपद कुशीनगर हा0मु0 पता फाजिलनगर बघौचघाट रोड थाना पटहेरवा जनपद कुशीनगर को अवैध तमंचा व कारतूस के साथ अभियुक्त 3. सिकन्दर अहमद पुत्र नियाज अहमद उम्र करीब 19 वर्ष साकिन करमैनी प्रेमवलिया थाना कसया जनपद कुशीनगर को गिरफ्तार करते हुए लूट किए गये माल को बरामद किया गया। उपरोक्त अभियुक्तों द्वारा जनपद के विभिन्न स्थानों पर लूट की घटना कारित की गई थी जिसका विवरण क्रमशः 01. दिनांक 18.05.2022 को थाना तरकुलवा जनपद देवरिया क्षेत्र अंतर्गत पथरदेवा बाजार के आगे बघौचघाट की तरफ ग्राम महुआरी के पास से वादी श्री लल्लन यादव पुत्र बृजलाल यादव निवासी ग्राम पकड़ी टोला रामपुर थाना बघौचघाट जनपद देवरिया से रुपये की लूट अभियुक्तगण द्वारा की गयी थी। जिसके संबंध में थाना तरकुलवा मु0अ0स0 116/2022 धारा 392, 323, 411 भा0द0वि0 पंजीकृत किया गया, 02. दिनांक 23.06.2022 को रात में थाना तरकुलवा जनपद देवरिया क्षेत्र अंतर्गत ग्राम मुण्डेरा बाबू मे स्थित श्री जितेन्द्र राव के पेट्रोल पंप के पास से वादी श्री तेजपुन्ज त्रिपाठी पुत्र शशिभूषण त्रिपाठीसाकिन उमानगर कोतवाली थाना कोतवाली जनपद देवरिया से असलहे के बल पर रुपये की लूट अभियुक्तगण द्वारा की गयी थी। जिसके संबंध में थाना तरकुलवा मु0अ0स0 157/2022 धारा 392, 323, 504, 506, 411 भा0द0वि0 पंजीकृत किया गया तथा 03. दिनांक 26.10.2022 को रात में थाना तरकुलवा जनपद देवरिया क्षेत्र अंतर्गत ग्राम मुण्डेरा बाबू मे स्थित श्री जितेन्द्र राव के पेट्रोल पंप के पास से वादी श्री शिवेश कुमार मिश्र पुत्र संजय मिश्र साकिन सिंगरी थाना कोतवाली जनपद देवरिया से असलहे के बल पर मोबाईल व एप्पल आईपैड की लूट अभियुक्तगण द्वारा की गयी थी। जिसके संबंध में थाना तरकुलवा मु0अ0स0 258/2022 धारा 394, 411 भा0द0वि0 पंजीकृत किया गया था। 

Leave a Comment

[democracy id="1"]