Breaking news up महराजगंज लक्ष्मीपुर:मुख्य मंत्री सामुहिक विवाह लक्ष्मीपुर के जिम्मेदार अधिकारी समेत एडीओ समाज की बड़ी लापरवाही आई सामने-हाथ पीले होने का अरमान लेकर पंहुचे पात्र युगल जोड़ी हुई वापस

गजेन्द्र नाथ पांडेय -पूर्वांचल बुलेटिन निष्पक्ष खबर अब तक

यूपी महराजगंज के जनपद में यूपी सीएम के सख्त फरमान पर भी जिम्मेदार अधिकारी अपने लापरवाही से चूक नहीं आ रहे हैं ।जिसका नजारा लक्ष्मीपुर ब्लाक मुख्यालय परिसर में मुख्य मंत्री सामुहिक विवाह की योजना में देखने को मिला।शादी के जोड़े में मुख्य मंत्री सामुहिक विवाह योजना में शामिल होने आए पात्र युगल जोड़ी को वापस लौटना पड़ा।अगर जांच हो जाए तो जिम्मेदार अधिकारी लक्ष्मीपुर, एडीओ समाज लक्ष्मीपुर चंदन पांडेय,व जिला समाज कल्याण अधिकारी महराजगंज का पोल खुलेगा।

यूपी सीएम सामुहिक विवाह योजना के अंर्तगत महराजगंज जनपद के ग्राम पंचायत सिंहपुर थरौली का एक गरीब पिता अपने पुत्री के शादी के लिए आनलाइन आवेदन किया। मुख्यमंत्री सामुहिक विवाह की आनलाइन सूची में आवेदक का नाम भी समय से एडीओ समाज चंदन पांडेय लक्ष्मीपुर को मिला था ।इस बात की जानकारी बीडीओ लक्ष्मीपुर से लेकर ब्लाक के बाबू तक थी । सामुहिक विवाह में शामिल होने के लिए एडीओ समाज कल्याण अधिकारी लक्ष्मीपुर ने एक दो लोगों से आए आवेदन के सूची के मुताबिक हस्ताक्षर भी कराया पात्रता को लेकर।जब की आवेदक पात्र भी है ।

शनिवार को दिन में जब शादी के जोड़ा पहन पीले हाथ होने के अरमान को लेकर पंहुचा मुख्यमंत्री सामुहिक विवाह युगल जोड़ा तो पल भर में नोडल अधिकारी लक्ष्मीपुर अमित मिश्र व एडीओ समाज कल्याण अधिकारी लक्ष्मीपुर ने यह कहा की सूची में नाम ही नहीं है । लेकिन जब आनलाइन सूची आवेदन की जांच हुई तो पता चला जिला समाज कल्याण अधिकारी शंकर लाल महराजगंज समय से आवेदक का नाम भेज दिया था जांच कर शादी में शामिल कराने के लिए। लक्ष्मीपुर ब्लाक से मुख्यमंत्री सामुहिक विवाह में शामिल होने के लिए आवेदक का नाम क्रम 1 से लेकर क्रम संख्या 10 के बिच में था । लेकिन बीडीओ लक्ष्मीपुर व एडीओ समाज कल्याण अधिकारी चंदन पांडेय व जिला समाज कल्याण अधिकारी समय से आवेदक का पात्रता जांच नहीं करा पाए।

लक्ष्मीपुर ब्लाक मुख्यालय से वापस हुए आवेदन का गांव सिंहपुर थरौली पांच किलोमीटर के दूरी पर स्थित है ।जब की आवेदक का सूची में नाम बीस दिन पहले जिला समाज कल्याण अधिकारी के द्वारा जांच करने के लिए भेजा गया था। लेकिन जिम्मेदार पांच किलोमीटर की दूरी पर नहीं पंहुच पाए जांच करने पात्र हैं की अपात्र है ।

सामुहिक विवाह में पंहुचे युगल को आगामी मुख्य मंत्री सामुहिक विवाह में शामिल होने की बात कह कर मुख्यमंत्री सामुहिक विवाह से वापस कर दिया जिम्मेदार अधिकारी युगल को ।अगर ऐसे में दूल्हा आगामी मुख्यमंत्री सामुहिक विवाह में न शामिल हो मान सम्मान को लेकर कोन ब्लाक अधिकारी जिम्मेदार होगा ।जब एक बार मुख्यमंत्री सामुहिक विवाह में शामिल होने आए शादी के जोड़े में युगल के पीले हाथ होने अरमान पर पानी फेर दिया।

इस संबध में बीडीओ लक्ष्मीपुर अमित मिश्रा का कहना है कि मैं इस संबध में कुछ नहीं कह सकता हूं।

वहीं एडीओ समाज कल्याण अधिकारी लक्ष्मीपुर चंदन पांडेय का कहना है की जांच नहीं हो पाया था इस लिए वापस किया गया है युगल जोड़ी को । चूंकि जांच कराने की सूची खंड विकास अधिकारी लक्ष्मीपुर को आनलाइन जिला समाज कल्याण अधिकारी ने सौंपा था।

इस संबध में जब जिला समाज कल्याण अधिकारी महराज शंकर से मोबाइल नंबर पर समय 5.44 बजे किया गया तो मोबाइल नंबर बंद था।

डीएम महराजगंज अनुनय झां का इस संबध में कहना है जांच कर लापरवाही करने वाले जिम्मेदार पर सख्त कार्रवाई होगी।

Leave a Comment