केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने क्रेडिट आउटरीच कार्यक्रम के तहत लाभार्थियों को कुल 1143.05करोड़ रूपए का ऋण महराजगंज में वितरण किया-देखे किसे कितना ऋण मिला

महराजगंज, 23 फरवरी 2024

वित्त मंत्री भारत सरकार निर्मला सीतारमण द्वारा क्रेडिट आउटरीच कार्यक्रम के तहत जनपद में 40,011 लाभार्थियों को कुल 1143.05 करोड़ का ऋण वितरित किया गया।


वित्त मंत्री ने नवीन मंडी स्थल धनेवा–धनेई में आयोजित कार्यक्रम में रिटेल क्षेत्र में 360.12 करोड़, मुद्रा योजना के तहत 114.8 करोड़, किसान क्रेडिट कार्ड (फसल) योजना के तहत 286.901 करोड़, स्वयं सहायता समूह को 92.89 करोड़ और स्टैंड अप इंडिया योजना के तहत 47.30 करोड़ सहित कल 1143.00 करोड रुपए का ऋण विभिन्न योजनाओं के तहत लाभार्थियों को वितरित किया गया।


क्रेडिट आउटरीच कार्यक्रम में वित्त मंत्री ने पीएम स्वनिधि, प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम, मुद्रा योजना, कृषि अवसंरचना कोष, किसान क्रेडिट कार्ड सहित विभिन्न योजनाओं के कुल 35 लाभार्थियों को डेमो चेक वितरित किया। इसमें न्यूनतम 10 हजार रुपए से लेकर शांति फाउंडेशन के विनय श्रीवास्तव को 48 करोड रुपए तक का लोन शामिल रहा।

इसके अतिरिक्त मा वित्त मंत्री द्वारा जनजाति विकास निधि के तहत नौतनवा ब्लाक के 225 थारू परिवारों को 1.50 करोड रुपए का अनुदान चेक भी प्रदान किया गया। साथ ही बडौदा यूपी बैंक के सौजन्य से वित्त मंत्री ने 500 माइक्रो एटीएम उपकरण भी जनपद को प्रदान किया। साथ ही उन्होंने अंतरराष्ट्रीय पैरालंपिक खिलाड़ी आदित्या यादव को ₹01 लाख का चेक प्रदान किया।

इस अवसर पर उन्होंने विभिन्न विद्यालयों के शिक्षकों और छात्रों को चंद्रयान-2 का मॉडल देकर उनका उत्साहवर्धन किया। इस अवसर पर उन्होंने महराजगंज सिटी शाखा का उद्घाटन कार्यक्रम स्थल से ही वर्चुअली किया।

ताहिरा अस्पताल प्रबंधन पर मृतिका के परिजनों ने गंभीर आरोप लगाते हुए कार्यवाही की किया मांग: सीएमओ ने मामले को लिया गंभीरता -बोले जांच कर होगी कार्रवाई https://youtu.be/_riF5JxxINY?feature=shared

डबल इंजन की सरकार ने दिया लक्ष्मीपुर क्षेत्र के ग्राम पंचायत लालपुर कल्याणपुर में तेईस लाख का बजट एएनएम सेंटर का निर्माण कराने के लिए: जिम्मेदार सेम ईंट,सफेद बालू समेत लोकल सीमेंट का कर रहे प्रयोग-महराजगंज https://youtu.be/T8RzfE4gN18?feature=shared

मनरेगा मजदूरी के लिए भटक रहे है मनरेगा श्रमिक<em>मनरेगा योजना में 14 दिन में श्रमिकों का मजदूरी भेजने का है नियम</em>तीन माह से ऊपर हो गया नही आ रहा है मनरेगा श्रमिकों की मजदूरीhttps://youtu.be/ua-iA8o6HMc?feature=shared इस खबर को भी पढ़ें

नकलविहीन परीक्षा कराने के लिए डीएम ने सभी मजिस्ट्रेट तथा केन्द्र व्यवस्थापकों को दिया निर्देश

पाला गिरने से किसानों का हो रहा भारी नुकसान;https://youtu.be/F63pyyMRsp4?feature=shared

पूर्व मंत्री डॉ सतीश द्विवेदी ने किया प्राथमिक विद्यालय के नए भवन का शिलान्यास

स्मार्ट फोन पाकर छात्र/ छात्राओं के खिले चेहरे

Leave a Comment