गजेन्द्र नाथ पांडेय- हेड -पूर्वांचल निष्पक्ष खबर अब तक-हेड
महराजगंज, 23 फरवरी 2024, जनपद के नवीन मंडी स्थल धनेवा धनेई में आयोजित क्रेडिट आउटरीच कार्यक्रम में वित्त मंत्री भारत सरकार निर्मला सीतारमण ने लाभार्थियों को संबोधित किया।
अपने संबोधन में उन्होंने कहा कि लगभग 1143 करोड़ रुपए का ऋण वितरण आज एक साथ लगभग 40 हजार लोगों को किया जा रहा है। जनपद के लिए यह बहुत बड़ी उपलब्धि है, क्योंकि इससे सैकड़ो रोजगार सृजित होंगे और जनपद की अर्थव्यवस्था को बल मिलेगा। उन्होंने कहा कि महाराजगंज के बदलते वित्तीय परिवेश को ऋण–जमा अनुपात (सीडी रैशीयो) से समझा जा सकता है। वर्ष 2018 में उत्तर प्रदेश का ऋण–जमा अनुपात 53% था, जबकि महाराजगंज का ऋण–जमा अनुपात मात्र 42% ही था। विगत 06 वर्षों में उत्तर प्रदेश का ऋण–जमा अनुपात 58 प्रतिशत तक पहुंच गया। लेकिन आप सब लोगों को बताते हुए खुशी हो रही है कि इस दौरान महाराजगंज का ऋण–जमा अनुपात 42 प्रतिशत से बढ़कर 66 प्रतिशत तक पहुंच गया। यह वृद्धि जनपद के आर्थिक विकास को प्रतिबिंबित करती है।
उन्होंने कहा कि इस ऋण वितरण का लाभ अंत्योदय वर्ग, किसान, छोटे व्यापारी सहित सभी वर्गों को मिला है। इनके अलावा मत्स्य और पशु पालकों को भी विभिन्न ऋण योजनाओं का लाभ मोदी सरकार में प्राप्त हो रहा है। लेकिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भाजपा सरकार सिर्फ इतने से संतुष्ट नहीं है, बल्कि मोदी सरकार ज्यादा से ज्यादा श्रमयोगियो को भी लाभान्वित करने के लिए प्रयासरत है। इसी कड़ी में पीएम विश्वकर्मा योजना के तहत श्रमयोगियों को प्रशिक्षण और टूलकिट वितरण किया जा रहा है। साथ ही उनको उद्यम शुरू करने के लिए बैंकों द्वारा जमानत मुक्त ऋण भी उपलब्ध कराया जाता है। कहा कि मोदी की गारंटी के रूप में विभिन्न योजनाओं में जमानतमुक्त ऋण छोटे-छोटे रेहड़ी–पटरी व्यवसायियों सहित अन्य उद्यमियों को भी प्रदान किया जा रहा है।
यह खबर भी पढ़ें
- *देवरिया डिपो में संविदा चालक भर्ती के लिए आवेदन शुरू✍️
- पेंशनरों की सेवाओं का देश की बुनियाद में अहम योगदान: डीएम
*विकास भवन स्थित गांधी सभागार में पेंशनर्स दिवस का हुआ* - *गेंदे के फूल की खेती से खुलेगी समृद्धि का द्वार:कृर्षि व्यवसायिक खबर👈✍️
- वित्तविहीन शिक्षकों का दुःख समझने वाला कोई नही : देशबन्धु✍️
- संगठित होकर करें समाज की मदद : बक्शी
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का लक्ष्य है कि भारत 2047 तक विकसित राष्ट्र होना चाहिए और सरकार उनके इसी लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए कार्य कर रही है। इस लक्ष्य की प्राप्ति में एक–एक देशवासी की भूमिका महत्वपूर्ण है और इसी कारण मोदी सरकार अंतिम व्यक्ति के सशक्तिकरण के लिए अनवरत प्रयासरत है। उन्होंने कहा की मुझे पूरा विश्वास है कि मोदी जी को इस प्रयास में आपका आशीर्वाद और प्यार आगे भी मिलता रहेगा।
केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री पंकज चौधरी ने कहा बहुत कम ऐसे लोग होते हैं जो अपने दम पर, हर कदम पर, नया युग रचते हैं और नवीन इतिहास के रचना करते हैं। हमारी वित्त मंत्री जी ऐसी ही युगांतरकारी व्यक्तित्व हैं। उन्होंने कहा कि वाणिज्य मंत्री के रूप में नैरोबी में 2014 में वित्त मंत्री जी के नेतृत्व में खाद्य सुरक्षा के नए युग की शुरुआत हुई।
उन्होंने पूर्णकालिक रक्षा मंत्री के रूप में सुरक्षा और आत्मनिर्भरता के नए युग की शुरुआत की और एयरफोर्स को जो जहाज 10 सालों से अनिर्णय के कारण नहीं मिल पा रहे थे। उन राफेल विमानो के खरीद का मार्ग प्रशस्त किया। उनके ही नेतृत्व में रक्षा क्षेत्र में दो-दो डिफेंस कॉरिडोर का निर्माण देश में हुआ, जिसमें से एक कोरिडोर उत्तर प्रदेश में भी है।
केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री ने कहा कि हमारे वित्त मंत्री भारत की पहली पूर्णकालिक महिला वित्त मंत्री के रूप में 06 बजट प्रस्तुत करके विकास के नए युग की शुरुआत की है। उन्होंने भारत की अर्थव्यवस्था को फ्रेजाइल 05 अर्थव्यवस्था से निककालकर टॉप फाइव अर्थव्यवस्था में पहुंचाने का कीर्तिमान रचा है। कहा कि 2014 में जो एनपीए लगभग 18% बड़ा था उसको उन्होंने 04% तक कम करने का कार्य किया है, जिसका परिणाम आज इस आउटरेज कार्यक्रम के रूप में देखने को मिल रहा है जिसमें वास्तविक जरूरतमंदों को लगभग 1150 करोड रुपए का ऋण केसीसी योजना, मुद्रा योजना, प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना, प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम सहित विभिन्न योजनाओं के माध्यम से प्रदान किया जा रहा है।
उन्होंने कहा की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में वित्त मंत्री जी ने कोविड आपदा और दो–दो अंतर्राष्ट्रीय युद्ध के बावजूद उन्होंने भारत की अर्थव्यवस्था को बैंकों को मजबूत बनाया। उन्होंने कहा कि जब दुनिया के बड़े बड़े बैंक डूब रहे थे तब भी भारतीय बैंक मजबूती से खड़े रहे।
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में जाति धर्म की राजनीति के बजाय सबका साथ और सबका विश्वास के नारे के साथ बिना किसी भेदभाव के कार्य कर रही और सभी योजनाओं का लाभ अंतिम व्यक्ति तक बिना भेदभाव के मिल रहा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सिर्फ योजनाओं को लागू करने से संतुष्ट नहीं होते हैं।
उन्होंने योजनाओं के क्रियान्वयन को सुनिश्चित करने हेतु विकसित भारत संकल्प यात्रा के माध्यम से मोदी की गारंटी वैन को गांव–गांव भेजकर अंतिम व्यक्ति तक योजनाओं को गारंटी के रूप में प्रदान करने का कार्य किया है।
कार्यक्रम को सचिव वित्त सेवा विभाग विवेक जोशी, अध्यक्ष स्टेट बैंक ऑफ इंडिया दिनेश कुमार खारा और विधायक सदर जयमंगल कन्नौजिया ने संबोधित किया। धन्यवाद ज्ञापन बैंक ऑफ बड़ौदा के एमडी और सीईओ देवदत्त चंद नेकिया।
इस अवसर पर जिला प्रशासन की ओर से जिलाधिकारी अनुनय झा और पुलिस अधीक्षक सोमेंद्र मीणा ने श्रीराम मंदिर की प्रतिकृति भेंट कर मा वित्तमंत्री का जनपद आगमन के लिए आभार व्यक्त किया।
इससे पूर्व वित्त मंत्री ने एसबीआई के सौजन्य से 02 एंबुलेंस (एक स्वास्थ्य विभाग और एक भारद्वाज सेवा संस्थान) और जिला लोक अदालत को 03 प्रचार वाहन प्रदान किया और झंडी दिखाकर उन्हे रवाना किया। उनके द्वारा महराजगंज सिटी बैंक शाखा का उद्घाटन भी वर्चुअली किया गया। कार्यक्रम के अंत में स्वयं सहायता समूह की महिलाओं ने वित्त मंत्री को स्वनिर्मित उत्पादों का उपहार भेंट किया।
कार्यक्रम में नाबार्ड के चेयरमैन शाजी के.वी., जिला पंचायत अध्यक्ष रविकांत पटेल, विधायक पनियरा ज्ञानेंद्र सिंह, विधायक सिसवा प्रेम सागर पटेल, विधायक नौतनवा ऋषि त्रिपाठी, संयुक्त सचिव वित्त सेवा विभाग प्रशांत बोरे सहित अन्य गणमान्य अतिथि और विशाल जनसमूह उपस्थित रहा।