*अवैध संबंध में ब्लैक मेलिंग को लेकर की गई थी प्रशांत गुप्ता की हत्या*
*24 घंटे के अंदर पुलिस टीम ने किया घटना का खुलासा,2 अभियुक्त गिरफ्तार*
सिद्धार्थ नगर।जिले की एसओजी,सर्विलांस व उसका थाना की पुलिस के हाथ एक बड़ी सफलता हाथ लगी है।पुलिस टीम ने जोगिया थाना क्षेत्र के सजनी पकड़ी मुख्य मार्ग पर सड़क के किनारे संदिग्ध परिस्थितियों में बरामद हुए एक युवक के शव का शिनाख्त प्रशांत कुमार गुप्ता के रूप में करते हुए।घटना का 24 घंटे के अंदर खुलासा करते हुए घटना को अंजाम देने में शामिल दो अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया है।
पकड़े गए अभियुक्त का नाम शिखा चौरसिया पुत्री राज कुमार उर्फ बजरंगी चौरसिया निवासी बदौली खुर्द थाना बासी,हाल पता करौदा मसीना थाना जोगिया उदयपुर तथा विजय गुप्ता पुत्र स्वर्गीय राम लखन निवासी रानीजोत पोस्ट मसकनवा थाना छपिया जनपद गोंडा है।
पुलिस टीम के मुताबिक पकड़े गए अभियुक्त ने बताया कि मृतक प्रशांत कुमार गुप्ता का अभियुक्त शिखा चौरसिया के साथ अवैध संबंध था, वह शिखा चौरसिया को यह कह कर ब्लैकमेल करता था कि उसके पास शिखा का वीडियो है।
शिखा चौरसिया विजय गुप्ता के साथ लिव इन में रहती थी और प्रशांत के ब्लैकमेल से परेशान हो गई थी। आयुष उर्फ संगम मिश्रा को यह शक था कि मृतक प्रशांत कुमार गुप्ता का उसकी मां के साथ भी अवैध संबंध है, इसलिए शिखा, शिखा के लिव इन पार्टनर विजय गुप्ता व आयुष के साथ मिलकर मर्डर की योजना बनाई।
दिनांक 17 फरवरी को शिखा चौरसिया ने प्रशांत कुमार गुप्ता को अपने किराये के कमरे पर करौंदा मसीना बुलाया और कहा कि कुछ बात करनी है। अभियुक्त विजय गुप्ता और आयुष उर्फ संगम मिश्रा बाहर छिपकर प्रशांत का इंतजार कर रहे थे।
प्रशांत के अंदर चले जाने के कुछ समय बाद प्रशांत के फोन पर किसी का फोन आया तो वह बात करते हुए दरवाजा खोलकर बाहर निकला तब चुपके से विजय गुप्ता और आयुष कमरे के अंदर जाकर छुप गए। प्रशांत के वापस आने पर गमछे से उसका मुंह बंद कर दिए और लोहे की रॉड से उसके सिर पर कई वार किया तथा गमछे से उसका गला दबाकर तब तक खींचेते रहे जब तक की उसकी मृत्यु नहीं हो गई।
शिखा मृतक के पैर पकड़ कर स्थिर रखी थी। रात में ही तीनों ने मोटरसाइकिल से ले जाकर उसकी लाश को सड़क के किनारे जोगिया-उसका मार्ग पर फेंक दिया।पुलिस टीम ने घटना में प्रयुक्त एक लोहे की पाइप (आलाकत्ल) तथा एक अदद मोटरसाइकिल बरामद कर लिया है।
अभियुक्त को गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में थानाध्यक्ष उसका बाजार रोहित कुमार उपाध्याय, शेषनाथ यादव, प्रभारी एसओजी, उप निरीक्षक सुरेन्द्र सिंह प्रभारी सर्विलान्स सेल, उप निरीक्षक उपेन्द्र कुमार राव थाना उसका बाजार,महिला आरक्षी पूनम पाल थाना,आरक्षी विद्यासगर यादव,अमित पाल,अभिषेक गुप्ता थाना उसका बाजार, राजीव शुक्ला, आशुतोषधर द्विवेदी, का. छविराज यादव,का. सत्येन्द्र,का. वीरेंद्र त्रिपाठी एसओजी टीम हेड कांस्टेबल,जनार्दन प्रजापति, हिन्दे आजाद, विवेक, सर्विलान्स सेल शामिल रहे।
इसे भी पढ़ें
- *देवरिया डिपो में संविदा चालक भर्ती के लिए आवेदन शुरू✍️
- पेंशनरों की सेवाओं का देश की बुनियाद में अहम योगदान: डीएम
*विकास भवन स्थित गांधी सभागार में पेंशनर्स दिवस का हुआ* - *गेंदे के फूल की खेती से खुलेगी समृद्धि का द्वार:कृर्षि व्यवसायिक खबर👈✍️
- वित्तविहीन शिक्षकों का दुःख समझने वाला कोई नही : देशबन्धु✍️
- संगठित होकर करें समाज की मदद : बक्शी