दुष्कर्म का आरोपी गिरफ्तार कर भेजा गया जेल

मोहम्मद अयूब की रिपोर्ट सिद्वार्थनगर

*दुष्कर्म का आरोपी गिरफ्तार कर भेजा गया जेल*
सिद्धार्थनगर।थाना कठेला समय माता पुलिस द्वारा मुखबिर की सूचना पर वांछित चल रहे पोक्सो ऐक्ट व दुष्कर्म के आरोपी को क्षेत्र के धोबहा बाजार से गिरफ्तार करके जेल भेज दिया है। नाबालिक को भी बरामद कर लिया है।


उक्त जानकारी थानाध्यक्ष संतोष कुमार सिंह ने दी है।उन्होंने बताया कि पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर थाना क्षेत्र मेंअपराध एवं अपराधियो के विरूद्ध सघन अभियान चलाया जा रहा है।क्षेत्र के एक गांव में नाबालिक किशोरी को बहला फुसलाकर भगा ले जाने तथा उसके साथ दुष्कर्म की सूचना पीड़िता के पिता द्वारा दिया गया।जिस पर आरोपी के विरुद्ध धारा 363,366 व 376 आई पी सी एवं पोक्सो ऐक्ट के तहत मुकदमा दर्ज करके विवेचना की जा रही है।

टीम बनाकर आरोपी के गिरफ्तारी का प्रयास किया जा रहा था।इसी बीच मुखबिर से सूचना मिली कि आरोपी धोबहा बाजार में है।वह महानगर में भागने के फिराक में है।इस सूचना पर वांछित अभियुक्त को पुलिस टीम द्वारा दबोचते हुए लड़की को भी बरामद कर लिया गया है। विधिक कार्यवाही पूर्ण कर इसे न्यायालय भेज दिया गया है।



जिला सवाददाता- मोहम्द अयूब सिद्धार्थनगर।

Leave a Comment

[democracy id="1"]

बृजमनगंज नगर पंचायत में बने पार्क में बन रहा कचड़ा का हब,विमारी फैलाने का दे रहे जिम्मेदार दावत-सोशल मीडिया पर भाजपा नेता नन्हे सिंह का वीडियो वायरल-देखे भाजपा नेता ने क्या कहा?https://youtu.be/qau-xWqFzcc?feature=shared

बृजमनगंज नगर पंचायत में बने पार्क में बन रहा कचड़ा का हब,विमारी फैलाने का दे रहे जिम्मेदार दावत-सोशल मीडिया पर भाजपा नेता नन्हे सिंह का वीडियो वायरल-देखे भाजपा नेता ने क्या कहा?https://youtu.be/qau-xWqFzcc?feature=shared