लोनिवि विभाग के द्वारा जारी स्पष्टीकरण के खिलाफ विधायक ने विधान सभा अध्यक्ष को लिखा पत्र

मोहम्मद अयूब की रिपोर्ट सिद्वार्थनगर

*लोनिवि विभाग के द्वारा जारी स्पष्टीकरण के खिलाफ विधायक ने विधान सभा अध्यक्ष को लिखा पत्र*

शोहरतगढ विधानसभा क्षेत्र में पूर्व मे होने वाले निर्माण कार्यों के शिलान्यास हेतु सांसद व विधायक को सूचना न देने तथा बिना कार्य हुए शिलापट्ट पर नाम अंकित करने के संबंध में की गई शिकायतों के बाद लो.नि.वि. द्वारा दिये गया स्पष्टीकरण बिलकुल निराधार है।शोहरतगढ विधायक विनय वर्मा ने कहा कि विभागीय पत्र को सोशल मीडिया पर अपलोड कर शासन के साथ-साथ सांसद जगदंबिका पाल एवं मेरी छवि को धूमिल करने वाला कृत्य है।

साथ ही मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी के ज़ीरो टॉलरेंस की भ्रष्टाचार नीति पर भी आघात करने वाला है। विधायक ने इस मामले को संज्ञान में लेते हुए सांसद जगदम्बिका पाल से मिलकर उनके द्वारा विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना को पत्र के माध्यम से विभाग द्वारा जारी स्पष्टीकरण के खिलाफ शिकायत पत्र दिया है, साथ ही इस पूरे प्रकरण को गंभीरता से लेते हुए तत्काल मुकदमा दर्ज कर या उचित कार्यवाही हेतु विधायक ने अनुरोध किया है।

Leave a Comment