भारत सरकार के केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण के आगमन को लेकर प्रस्तावित कार्यक्रम स्थल का डीएम व एसपी ने किया निरीक्षण

गजेन्द्र नाथ पांडेय-पूर्वांचल निष्पक्ष खबर अब तक

महराजगंज, 21 फरवरी 2024, जिलाधिकारी अनुनय झा और पुलिस अधीक्षक सोमेंद्र मीणा द्वारा वित्त मंत्री भारत सरकार निर्मला सीतारमण के जनपद आगमन के संदर्भ में प्रस्तावित कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण किया गया।


जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक ने मुख्य मंच, कार्यक्रम स्थल के प्रवेश द्वार, निर्माणाधीन स्विस कॉटेज को देखा और संबंधित को आवश्यक निर्देश दिया। उन्होंने एडीएम को निर्धारित प्रारूप के अनुसार स्टॉल, दर्शक दीर्घा, वीआईपी दीर्घा और मीडिया दीर्घा आदि के विषय में आवश्यक निर्देश देते हुए समय पर सभी कार्यों को पूर्ण कराने के लिए कहा।

उन्होंने वाहनों के प्रवेश, वीआईपी एंट्री आदि के विषय में संबंधित अधिकारियों से चर्चा करते हुए आवश्यक निर्देश दिए। उन्होंने नगर पालिका को कार्यक्रम स्थल पर पर्याप्त संख्या में मोबाइल शौचालय और पानी के टैंकर उपलब्ध कराने का निर्देश भी दिया।


इससे पूर्व जिलाधिकारी ने सिंचाई डाक बंगले में केंद्रीय व राज्यमंत्री के साथ भी प्रस्तावित कार्यक्रम को लेकर चर्चा की। इस दौरान उन्होंने एसबीआई के पदाधिकारियों सहित संबंधित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिया।

जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक ने केंद्रीय वित्त राज्यमंत्री के साथ होटल राज विलास का भी निरीक्षण किया और आवश्यक तैयारियों का अवलोकन किया। इस दौरान जिलाधिकारी ने वित्त मंत्री जी के रूट प्लान पर साफ–सफाई और अतिक्रमण हटाने को लेकर आवश्यक निर्देश दिया।


निरीक्षण के दौरान एडीएम डॉ पंकज कुमार वर्मा, एसडीएम पंकज कुमार सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।

Leave a Comment