मधुबेनियां में अध्यक्ष प्रतिनिधि ने किया वालीबाल प्रतियोगिता का उद्घाटन

मोहम्मद अयूब की रिपोर्ट सिद्वार्थनगर

मधुबेनियां में अध्यक्ष प्रतिनिधि ने किया वालीबाल प्रतियोगिता का उद्घाटन

ग्रामीण क्षेत्र में भव्य वालीवल प्रतियोगिता का आयोजन करा कर ग्रामीण क्षेत्र के बच्चो को भी खेलने का अवसर देना है इन्ही खिलाड़ियों में से अच्छे खिलाड़ियों को खोजने का अवसर मिलता है ऐसे खेल प्रतियोगिता से खिलाड़ियों की प्रतिभा उभर कर सामने आती है। ग्रामीण क्षेत्र के लडको खिलाड़ियों के प्रतिभा निखारने का मौका मिलता है खेल में हार जीत होता रहता है

आप लोग आपसी भाई चारा से खेले और नित नई ऊंचाइयों को छुए। उक्त बातें नगर पंचायत कपिलवस्तु के अध्यक्ष प्रतिनिधि जावेद आलम उर्फ चुनने ने आज मधुबेनियाँ में आयोजित भव्य खान वालीबाल क्रिकेट प्रतियोगिता के उद्घाटन अवसर पर कहे।

इस अवसर पर श्री चुनने ने कहा कि पढ़ाई के साथ साथ खेल भी जरूरी है आप लोग खूब पढ़े और पढ़ाई के साथ साथ खेल में भी रुचि रखे जिसको जिस खेल से लगाव हो वह उसी पर पूरी मेहनत करे तभी सफलता कदम चूमेगी।इस अवसर पर ओंकार यादव बीरू,शोहराब खान,बबलू ठिकेदार,प्रधान प्रतिनिधि संतोष चौधरी सहित अनेकों लोग मौजूद रहे।

जिला सवाददाता- मोहम्द अयूब सिद्धार्थनगर।

Leave a Comment

[democracy id="1"]

बृजमनगंज नगर पंचायत में बने पार्क में बन रहा कचड़ा का हब,विमारी फैलाने का दे रहे जिम्मेदार दावत-सोशल मीडिया पर भाजपा नेता नन्हे सिंह का वीडियो वायरल-देखे भाजपा नेता ने क्या कहा?https://youtu.be/qau-xWqFzcc?feature=shared

बृजमनगंज नगर पंचायत में बने पार्क में बन रहा कचड़ा का हब,विमारी फैलाने का दे रहे जिम्मेदार दावत-सोशल मीडिया पर भाजपा नेता नन्हे सिंह का वीडियो वायरल-देखे भाजपा नेता ने क्या कहा?https://youtu.be/qau-xWqFzcc?feature=shared