स्कूल परिसर में सड़े गले ईंट व मानक के विपरीत मटेरियल से निर्माण हो रहा अतिरिक्त कक्ष:मानक व लागत की जानकारी देने से भाग रहा निर्माण कार्य कराने वाला शिक्षक,https://youtu.be/1pgO2xakSA4?feature=shared

सिद्धार्थ शुक्ला की रिपोर्ट बस्ती

स्कूल परिसर में सड़े गले ईंट व मानक के विपरीत मटेरियल से निर्माण हो रहा अतिरिक्त कक्ष
मानक व लागत की जानकारी से भाग रहा निर्माण कार्य कराने वाला शिक्षक
बस्ती जनपद के रूधौली ब्लाक के गांव में चल रहे मानक विपरीत अतिरिक्त कक्ष के निर्माण का हाल


इस संबध में बीईओ रूधौली अशोक कुमार गौतम ने का कहना है अगर मानक विपरीत ईंट व मटेरियल का निर्माण किया जा रहा है तो डीसी अभियंता से जांच कराकर निर्माण करा रहे शिक्षक पर कार्रवाई होगी।


बस्ती जनपद के रूधौली ब्लाक के ग्राम पंचायत बखरिया में स्थित जूनियर हाईस्कूल के परिसर में अतिरिक्त कक्ष का निर्माण शासन के निर्देश पर चल रहा है । मंगलवार को दिन में सूत्रो से जानकारी मिलने पर पंहुचे रिर्पोटर ।

निर्माण कार्य करा रहे शिक्षक से जब लागत व लग रहे निम्मन स्तर के ईंट व मटेरियल की गुणवत्ता के संबध में जानकारी लेना चाहा तो शिक्षक सीन पसीन हो गया । तथा जानकारी देने से इंकार कर दिया।


जब की विकास को लेकर सीधे यूपी सीएम का निर्देश है गुणवत्ता परक तरीके से निर्माण कार्य होना चाहिए। लेकिन निर्माण करा रहे जिम्मेदार शिक्षक व अधिकारी गुणवत्ता को ताख पर मानक रख दिया।जिसका नजारा सेम ईंट व अधिक मात्रा में सफेद बालू व कम सीमेंट को देखने से मिल रहा है ।


इस संबध में बीईओ रूधौली अशोक कुमार गौतम का कहना है डीसी अभियंता से जांच कराकर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी

Leave a Comment