9 सालव्वरो को पुलिस ने किया गिरफ्तार:https://youtu.be/6Ht5now1CZk?feature=shared

मोहम्मद अयूब की रिपोर्ट सिद्वार्थनगर

*9 सालव्वरो को पुलिस ने किया गिरफ्तार*
सिद्धार्थनगर ।पुलिस भर्ती परीक्षा के पहले दिन दोनो पालियों में जांच के दौरान जिले के विभिन्न परीक्षा केंद्रों से पुलिस ने 9 सालव्वरो को गिरफ्तार किया है।


पुलिस अधीक्षक प्राची सिंह ने बताया कि इटवा थाना क्षेत्र के परीक्षा केंद्र माता प्रसाद जायसवाल इंटर कालेज इटवा में उदय प्रताप यादव पुत्र मुन्निलाल यादव निवासी धनौती रॉय थाना सलेमपुर जनपद देवरिया के स्थान पर अर्जुन यादव पुत्र जगबंधु यादव निवासी बटेर मारी थाना लौकहा जनपद मधुबनी बिहार, तथा अनवारूल पुत्र नुरुल हुदा निवासी बटेर मारी थाना लौकहा जनपद मधुबनी बिहार को गिरफ्तार किया।

इसी प्रकार इटवा के अल फारूक इंटर कालेज अमौना पर राहुल दूबे पुत्र मनोज धर दूबे निवासी खमहरिया थाना शोहरतगढ़ के स्थान पर सिंटू पुत्र अनिल प्रसाद यादव निवासी बिहार को गिरफ्तार किया है।इसी प्रकार बासी थाना क्षेत्र के सरदार पटेल इंटर कालेज में , रतन सेन इंटर कालेज बासी में तथा बुद्ध विद्या पीठ पीजी कालेज तेतरी बाजार सिद्धार्थ नगर से दूसरे के स्थान पर परीक्षा देते हुए गिरफ्तार किया गया है।

यादव बासी कोतवाली थाना क्षेत्र के परीक्षा केंद्र 2 तथा सदर थाना क्षेत्र में 1 सहित कुल 9 सालवर को गिरफ्तार किया गया है।पुलिस अधीक्षक ने बताया कि परीक्षा को सकुशल सम्पन्न कराने के लिए पुलिस प्रशासन पूरी तरह से दृढ़ संकल्पित है।

जिला सवाददाता- मोहम्द अयूब सिद्धार्थनगर।

Leave a Comment