मोहम्मद अयूब की रिपोर्ट सिद्वार्थनगर
जनपद में आयोजित उत्तर प्रदेश आरक्षी नागरिक पुलिस सीधी भर्ती परीक्षा-2023 में विभिन्न परीक्षा केन्द्रो पर 09 सल्वरो/अभ्यर्थियो की गिरफ्तारी के सम्बन्ध में पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थनगर की वीडियो बाइट
*दूसरे के स्थान पर पुलिस का परीक्षा दे रहे दो मुन्ना भाई धराये*
इटवा। पुलिस भर्ती की लिखित परीक्षा में माता प्रसाद जायसवाल इंटर कालेज तथा अल फारूक इंटर कालेज में दूसरे के स्थान पर परीक्षा दे रहे दो मुन्ना भाई पकड़े गये हैं। मामला दर्ज करके इटवा पुलिस इसकी विवेचना कर रही है।
स्थानीय कस्बे में पुलिस भर्ती के लिए माता प्रसाद जायसवाल इंटर कालेज तथा अल फारूक इंटर कालेज एवं श्रीमती यशोदा देवी पांडेय कन्या इंटर कालेज को परीक्षा केंद्र बनाया गया है।सुबह की पाली में माता प्रसाद जायसवाल इंटर कालेज पर उदय प्रताप यादव पुत्र मुन्नी लाल यादव निवासी धनौती राय जनपद देवरिया के स्थान पर अर्जुन यादव पुत्र जगबंधु यादव निवासी मधुबनी बिहार परीक्षा देते हुए पकड़े गए हैं।
इनके इमिडेटर अनवारुल हक पुत्र नुरुल हुदा निवासी मधुबनी बिहार को भी पकड़ लिया गया। जबकि अल फारूक इंटर कालेज पर द्वितीय पाली की परीक्षा में राहुल दुबे पुत्र मनोज धर दुबे निवासी जमहिरिया थाना शोहरत गढ़ के स्थान पर सिंटू यादव पुत्र अनिल प्रसाद यादव निवासी गया बिहार को परीक्षा देते हुए पकड़ लिया गया है। परीक्षा केंद्र पर आधार और बायो मेट्रिक का मिलान करते समय दोनों को परीक्षा केंद्र पर कक्ष निरीक्षकों द्वारा पकड़ लिया गया है।पुलिस क्षेत्राधिकारी इटवा जयराम ने बताया कि उक्त दोनों आरोपियों के विरुद्ध इटवा थाना पर मुकदमा दर्ज करके विवेचना की जा रही है।
जिला सवाददाता- मोहम्द अयूब सिद्धार्थनगर।