आरक्षी नागरिक पुलिस भर्ती परीक्षा के दृष्टिगत अपर पुलिस अधीक्षक महराजगंज द्वारा जनपद के समस्त के समस्त क्षेत्राधिकारी/थानाध्यक्ष व परीक्षा केंद्रो पर लगी ड्यूटी के समस्त अधिकारीगण के साथ की गई गोष्ठी

गजेन्द्र नाथ पांडेय-पूर्वांचल निष्पक्ष खबर अब तक


महराजगंज
➡️ आरक्षी नागरिक पुलिस भर्ती परीक्षा के दृष्टिगत अपर पुलिस अधीक्षक महराजगंज द्वारा जनपद के समस्त के समस्त क्षेत्राधिकारी/थानाध्यक्ष व परीक्षा केंद्रो पर लगी ड्यूटी के समस्त अधिकारीगण के साथ की गई गोष्ठी ।
▶️ आगामी 17-18 फरवरी को जनपद के विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर आयोजित होगी परीक्षा ।
▶️ परीक्षा की सुचिता व पारदर्शिता बनाए रखने हेतु सभी अधिकारीगण को दिए गए आवश्यक दिशा निर्देश ।


उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड लखनऊ द्वारा उत्तर प्रदेश पुलिस में आरक्षी नागरिक पुलिस के पदों पर सीधी भर्ती 2023 की लिखित परीक्षा का आयोजन दिनांक 17.02.2024 से 18.02.2024 को कुल 04 पालियों में जनपद महराजगंज में स्थित विभिन्न परीक्षा केन्द्रों पर सम्पन्न होना है । उक्त आयोजित परीक्षा की तैयारी तथा परीक्षा को सकुशल व शान्ति पूर्ण वातावरण में सम्पन्न कराये जाने के उद्देश्य से आज दिनाँक 15.02.2024 को अपर पुलिस अधीक्षक महराजगंज आतिश कुमार सिंह द्वारा पुलिस लाइन सभागार में दिनांक 17.02.2024 /18.02.2024 को उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड द्वारा आरक्षी नागरिक पुलिस सीधी भर्ती परीक्षा 2023 के दृष्टिगत ब्रीफिंग गोष्ठी का आयोजन किया गया ।

जनपद महराजगंज के अन्तर्गत 26 केन्द्रों पर दो पालियों में परीक्षा समय क्रमशः प्रातः 10:00 बजे से 12:00 बजे तक व अपरान्ह 03:00 बजे से सायं 5:00 बजे तक कराया जाना प्रस्तावित है,जिसमें कुल 49152 परीक्षार्थी शामिल होगें । उक्त परीक्षा को सकुशल सम्पन्न करानें / शान्ति एवं कानून व्यवस्था बनाये रखने हेतु पुलिस विभाग के अधि0/कर्मचारीगण के साथ गोष्ठी की गई व शासन द्वारा जारी दिशा निर्देशों का कड़ाई से अनुपालन सुनिश्चित कराने हेतु निर्देशित किया गया । गोष्ठी के दौरान समस्त क्षेत्राधिकारी सहित अधि0/कर्मचारीगण उपस्थित रहे ।


गोष्ठी में शांति सुरक्षा एवं कानून व्यवस्था बनाए रखने तथा परीक्षा को सकुशल व शान्तिपूर्ण वातावरण में सम्पन्न कराने, सीसीटीवी कैमरों को चेक करने, परीक्षा में फर्जीवाड़ा पर पूर्णतया रोक लगाने और परीक्षा की सुचिता बनाये रखने के लिये कड़े प्रबन्ध किये जाने, कहीं भी फर्जीवाड़ा की सूचना प्राप्त होने पर कड़ी वैधानिक कार्यवाही करने एवं सभी परीक्षा केन्द्रों पर सुरक्षा-व्यवस्था के दृष्टिगत पर्याप्त पुलिस बल की ड्यूटी लगाने, जनपद में यातायात व्यवस्था बनाये रखने तथा राजपत्रित अधिकारी व थाना प्रभारी द्वारा अपने -अपने क्षेत्र में संवेदनशीलता के दृष्टिगत भ्रमणशील रहकर परीक्षा केन्द्रों में लगी फोर्स को चेक कर उचित दिशा-निर्देश देते हुए शांति सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित करने हेतु निर्देशित किया गया ।

इस मौके पर पर समस्त राजपत्रित अधिकारी/थानाध्यक्ष व आगामी नागरिक पुलिस भर्ती परीक्षा ड्यूटी मे लगे अन्य अधि0/कर्मचारीगण मौजूद रहे ।

Leave a Comment