विद्यालय में हुआ ज्ञान की देवी मां सरस्वती का पूजन
पूर्वांचल बुलेटिन निष्पक्ष खबर
ब्यूरो रिपोर्ट सिद्धार्थ शुक्ला बस्ती
बस्ती। जनपद के नगर पंचायत रुधौली वार्ड नं03 लोहिया नगर में संचालित विद्यालय बीआरसी एकेडमी में वंसत पंचमी के अवसर पर सरस्वती पूजन किया गया।
विद्यालय के निदेशक सुनील शुक्ला ने माँ सरस्वती का पूजन कर कार्यक्रम की शुरुआत की। प्रधानचार्य मुकेश यादव ने कहा कि वसंत पंचमी के दिन सभी विद्यार्थियों को सरस्वती पूजन करना चाहिए। ऐसा करने पर ज्ञान की देवी हमारे अंदर ज्ञान का विकास करती है।
उन्होंने कहा ऐसी मान्यता है कि आज के ही दिन माँ सरस्वती का प्राकट्य हुआ था। इस दौरान विद्दालय के समस्त स्टाफ तथा छात्र एवं छात्रों ने मां सरस्वती का पुजन अर्चन किया। इस अवसर पर पाटन दीन, राजेन्द्र प्रसाद, प्रसून मिश्र, कनक भूषण, प्रियंका पाण्डेय, कामिनि, खुश्बू, मोहन, राहुल, प्रियंका त्रिपाठी, नेहा वर्मा, सादाब खान, समेत विद्यालय के समस्त छात्र एवं छात्राए उपस्थित रहे।