नकलविहीन परीक्षा कराने के लिए डीएम ने सभी मजिस्ट्रेट तथा केन्द्र व्यवस्थापकों को दिया निर्देश

नकलविहीन परीक्षा कराने के लिए डीएम ने सभी मजिस्ट्रेट तथा केन्द्र व्यवस्थापकों को दिया निर्देश

पूर्वांचल बुलेटिन निष्पक्ष खबर
ब्यूरो रिपोर्ट सिद्धार्थ शुक्ला बस्ती

बस्ती। जनपद में हाईस्कूल एवं इण्टरमीडिएट बोर्ड परीक्षा शुचिता, पवित्रता, गुणवत्ता एवं विश्वसनीयता के साथ नकलविहीन परीक्षा कराने के लिए जिलाधिकारी अन्द्रा वामसी ने सभी मजिस्ट्रेट तथा केन्द्र व्यवस्थापकों को निर्देशित किया है। राजकीय बालिका इण्टर कालेज सभागार में आयोजित परीक्षा तैयारी बैठक को सम्बोधित करते हुए उन्होंने कहा कि सभी 122 परीक्षा केन्द्र पर अवस्थापना सम्बन्धी सुविधाएं उपलब्ध करायी जाय, सीसीटीवी कैमरे सक्रिय रखे जायें तथा विधि व्यवस्था के अनुसार परीक्षा सम्पन्न करायी जाय।

यह भी खबरें पढ़


उन्होंने कहा कि परीक्षा केन्द्र पर परीक्षाकक्ष एवं स्ट्रांग रूप में लगे वायस रिकार्डरयुक्त सीसीटीवी कैमरे के डीवीआर में रिकार्डिंग क्षमता कम से कम 30 दिनों तक अनिवार्य हैं। प्रश्नपत्र एवं उत्तरपुस्तिकाओं के सुरक्षित रखरखाव के लिए लोहे की डबल लॉकयुक्त दो-दो आलमारियों की अलग-अलग व्यवस्था होगी। शुद्ध पेयजल की समुचित व्यवस्था रखें तथा शौचालय की नियमित सफाई करायें। उन्होंने कहा कि परीक्षा केन्द्र पर स्ट्रांग रूम की सुरक्षा के लिए 24 घंटे सशस्त्र पुलिस बल की व्यवस्था रहेगी। प्रश्नपत्र स्टेटिक मजिस्ट्रेट, केन्द्र व्यवस्थापक एवं बाहरी केन्द्र व्यवस्थापक की उपस्थिति में ही डबल लॉक आलमारी में सील कराया जायेगा।


उन्होंने कहा कि स्ट्रांग रूम की चाभी केन्द्र पर तैनात स्टेटिक मजिस्ट्रेट के पास सुरक्षित रहेगी। परीक्षा के दौरान जनपद में धारा 144 लागू कर दी गयी है। उन्होंने जिला विद्यालय निरीक्षक को निर्देशित किया कि कन्ट्रोलरूम सक्रिय रखें, सोशल मीडिया पर निगरानी रखें तथा किसी प्रकार की अफवाह का तत्काल खण्डन करायें।


जिला विद्यालय निरीक्षक ने बताया कि जनपद में कुल 122 परीक्षा केन्द्र निर्धारित किये गये हैं जिन पर हाईस्कूल में 42166 तथा इण्टरमीडिएट में 36711 कुल 78877 विद्यार्थी परीक्षा में भाग लेंगे। परीक्षा 22 फरवरी से शुरू होकर 9 मार्च तक होगी। उन्होंने कहा कि प्रश्नपत्र एवं उत्तरपुस्तिकाओं के लीक होने के सम्बन्ध में तुरन्त कठोरतम विधिक कार्यवाही की जायेगी। प्रत्येक परीक्षा केन्द्र के मुख्य द्वार पर मोबाइल फोन रखने की समुचित व्यवस्था की जायेगी।


बैठक का संचालन प्रधानाचार्य योगेश शुक्ला ने किया। इसमें ज्वाइंट मजिस्ट्रेट शाहिद अहमद, सीआरओ संजीव ओझा, अपर पुलिस अधीक्षक ओमप्रकाश सिंह, बीएसए अनुप कुमार, एसडीएम शत्रुघ्न पाठक, पीडी राजीव झा, उपनिदेशक कृषि डा0 अशोक गौतम, कृषि अधिकारी डा0 राजमंगल चौधरी, प्रधानाचार्या श्रीमती नीलम सिंह, विकास श्रीवास्तव, समाज कल्याण अधिकारी श्रीप्रकाश पाण्डेय तथा केन्द्र व्यवस्थापकगण उपस्थित रहे।

Leave a Comment

[democracy id="1"]

बृजमनगंज नगर पंचायत में बने पार्क में बन रहा कचड़ा का हब,विमारी फैलाने का दे रहे जिम्मेदार दावत-सोशल मीडिया पर भाजपा नेता नन्हे सिंह का वीडियो वायरल-देखे भाजपा नेता ने क्या कहा?https://youtu.be/qau-xWqFzcc?feature=shared

बृजमनगंज नगर पंचायत में बने पार्क में बन रहा कचड़ा का हब,विमारी फैलाने का दे रहे जिम्मेदार दावत-सोशल मीडिया पर भाजपा नेता नन्हे सिंह का वीडियो वायरल-देखे भाजपा नेता ने क्या कहा?https://youtu.be/qau-xWqFzcc?feature=shared