बसन्त पंचमी के अवसर पर कम्प्यूटर लैब का कुलपति ने किया उद्घाटन

मोहम्मद अयूब-जिला संवाददाता सिद्वार्थनगर

*बसन्त पंचमी के अवसर पर कम्प्यूटर लैब का कुलपति ने किया उद्घाटन*

कपिलवस्तु। सिद्धार्थ विश्वविद्यालय कपिलवस्तु सिद्धार्थनगर में बसंत पंचमी के अवसर पर बुद्धवार को विज्ञान संकाय में वर्चुअल लैब के रूप में नवीनतम कम्प्यूटर लैब का उद्घाटन विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो हरी बहादुर श्रीवास्तव ने किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि ज्ञान विज्ञान के इस युग मे प्रत्येक छात्र के लिए कंप्यूटर का प्रशिक्षण रक्त संचार की तरह है।

कंप्यूटर के माध्यम से हम भारत की प्राचीन ज्ञान पद्धति के साथ दुनिया के नित नए खोजो अनुसन्धानों और जानकारियों को बहुत आसानी से ग्रहण कर सकते है। इस आकांक्षी जिले में विश्विद्यालय के विज्ञान संकाय में कम्प्यूटर लैब का संचालन और अधिक अवसर लेकर आया है।

विदित है कि विश्विद्यालय के वाणिज्य तथा कला संकाय में पहले से कंप्यूटर लैब संचालित है। कुलपति ने कहा कि भविष्य में विश्विद्यालय ऑनलाइन परीक्षा का एक बड़ा केंद्र स्थापित हो सकेगा। इससे आस पास के छात्रों को बहुत अधिक सुविधा मिल सकेगी। विज्ञान संकाय की अधिष्ठाता प्रो प्रकृति राय ने बताया की लैब में नवीन टेक्नोलॉजी से लैस 40 कंप्यूटर रखे गए है, जिसके माध्यम से छात्र छात्राएं कृत्रिम बुद्धिमता का उपयोग करके आभासी वातावरण में भौतिकी, रसायन, जीवविज्ञान एवं गणित संबंधी प्रयोग एवं नवाचार कर सकते हैं।

इसके साथ ही छात्र छात्राओं को कंप्यूटर संबंधित प्रोग्रामिंग लैंग्वेज सीखने में भी मदद मिलेगी।


कार्यक्रम में कुलसचिव डॉ अमरेंद्र कुमार सिंह, वित्त अधिकारी अजय सोनकर, डॉ सुनीता त्रिपाठी, डॉ नीता यादव, डॉ रेनू त्रिपाठी, डॉ सत्येंद्र दुबे ,डॉ यस के श्रीवास्तव, डॉ कौशलेन्द्र चतुर्वेदी, डॉ जितेंद्र सिंह, डॉ लक्ष्मण सिंह, डॉ मनीषा बाजपेयी, डॉ विनीता, डॉ अंकिता सहित समस्त संकाय के शिक्षक, शिक्षिकाएं छात्राएं सम्मिलित हुए।

जिला सवाददाता- मोहम्द अयूब सिद्धार्थनगर।

Leave a Comment